Weekly Fast and Festivals : जून के महीने का पहला हफ्ता शुरु हो गया है। इस हफ्ते की पहली तारीख को गंगा दशहरा पड़ रहा है। इस दिन लोग स्नान व दान करके पुण्य की प्राप्ति करते हैं। फिलहाल जानते हैं इस सप्ताह मनाए जाने वाले अन्य त्योहार।

कानपुर। Weekly Fast and Festivals : जून के महीने की शुरुआत गंगा दशहरा के साथ हो रही है। इस महीने 1 जून यानि की सोमवार को स्नान- दान की गंगा दशमी है। इसी के साथ रामेश्वर यात्रा की भी शुरुआत 1 जून से ही हो रही है। वहीं 2 जून को निर्जला एकादशी व्रत है। इसी दिन कशी के विश्वनाथ मंदिर की कलश यात्रा की शुरुआत की थी। इसी के साथ इस दिन गायत्री जयंती भी मनाई जाएगी। वहीं महीने का पहले प्रदोष व्रत 3 जून को पड़ रहा है। यहां देखिए इस हफ्ते के सभी व्रत व त्योहारों की पूरी लिस्ट।

गंगा दशमी, श्री गंगा दशहरा

1 जून 2020, सोमवार

सेतु बन्ध श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस

1 जून 2020, सोमवार

श्री रामेश्वर यात्रा

1 जून 2020, सोमवार

निर्जला एकादशी व्रत, भीमसेनी एकादशी

2 जून 2020, मंगलवार

काशी के दशाश्वमेध- घाट से श्री विश्वनाथ मंदिर तक कलश यात्रा, दर्शन एवं पूजन

2 जून 2020, मंगलवार

गायत्री जयन्ती

2 जून 2020, मंगलवार

चम्पक द्वादशी

3 जून 2020, बुधवार

प्रदोष 13 व्रत

3 जून 2020, बुधवार

दाक्षिणात्यों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम

3 जून 2020, बुधवार

दाक्षिणात्यों के वट सावित्री व्रत द्वितीय संयम

4 जून 2020, गुरूवार

स्नान- दान- व्रतादि की ज्येष्ठी पूर्णिमा, दाक्षिणात्यों का वट सावित्री व्रत

5 जून 2020, शुक्रवार

आषाढ़ कृष्ण पक्ष

वट सावित्री व्रत का पारण

6 जून 2020, शनिवार

संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

8 जून 2020, सोमवार

- रिद्धी विजय त्रिपाठी

Posted By: Vandana Sharma