Weekly Fast and Festivals : इस हफ्ते की शुरुआत 5 अप्रैल से हो रही है। इस दिन प्रदोष व्रत है। इसके अगले ही दिन 6 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी। वहीं 7 अप्रैल को श्रद्धालु पूर्णिमा का व्रत रखेंगे व 8 अप्रैल को हनुमान जयंती पर भगवान पवनसुत को भोग लगाएंगे।

Weekly Fast and Festivals : इस हफ्ते की शुरुआत प्रदोष व्रत के साथ 5 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही 6 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जानी है। वहीं 7 तारीख को पूर्णिमा का व्रत रखा जाना है व 8 अप्रैल को श्री हनुमान जी की पूजा की जानी है क्योंकि इस दिन बुढ़वा मंगल पड़ रहा है। इसके अलावा सप्ताह में कई बड़े व्रत- त्योहार मनाए जाने हैं। अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

मदन द्वादशी

5 अप्रैल 2020, रविवार

सोम प्रदोष 13 व्रत

5 अप्रैल 2020, रविवार

श्री महावीर जयन्ती (जैन)

6 अप्रैल 2020, सोमवार

व्रत की पूर्णिमा

7 अप्रैल 2020, मंगलवार

स्नान- दान- व्रतादि की चैत्री पूर्णिमा

8 अप्रैल 2020, बुधवार

श्री हनुमान जयंती

8 अप्रैल 2020, बुधवार

गुड फ्राइडे

10 अप्रैल 2020, शुक्रवार

संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी 4 व्रत

11 अप्रैल 2020, शनिवार

श्री गुरु तेगबहदुर जयन्ती

12 अप्रैल 2020, रविवार

- रिद्धी विजय त्रिपाठी

Posted By: Vandana Sharma