Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 14 February To 20 February 2021: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 14 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मेषकर्क कन्या तुला एवं वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय है कुंभ मकर वृष एवं सिंह राशियों के लिए थोड़ा समय तनावापूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय सामान्य रहेगा।

Weekly Horoscope in Hindi 14 February To 20 February 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने कार्यों को सही दिशा देने का प्रयास करेगें। कार्य-व्यापार की स्थिति पटरी पर आयेगी। जातक यदि कोई योजना बनायेगा तो उसे उस पर आगे बढ़ने का अच्छा अवसर मिल सकता है। खेल-कूद से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल समय है। सेना पुलिस जैसे क्षेत्रों में कार्य करने वालों का प्रमोशन आदि हो सकता है या किसी अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण का लाभ मिल सकता है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ विशेष अनुकूल होगीं।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने कार्यों को सोच-समझकर आगे बढ़ाये बिना सोच-समझे कोई कार्य न करें नहीं तो अचानक हानि या तनाव के कारण जातक परेशान हो सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो हानि की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें। स्वास्थ्य पर निगरानी बनाये रखें। समय चुनौतीपूर्ण है सोच-समझकर कार्य करें । अपाहिजों को दान देने से राहत मिलेगी।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य-व्यापार की स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। कार्यों को सही दिशा देने का अवसर मिल सकता है। सोच-समझकर कार्य करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार की दृष्टि से यह सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए लगभग अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। जातक यदि क्रियाशील बना रहेगा तो स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधायें खत्म होगीं।

Happy Valentine's Day 2021 Quotes, Wishes Images, Status: मोहब्‍बत का दिन करें सेलीब्रेट और उनको भेजें ये रोमांटिक मैसेज और शायरी

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। लाभ की स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं। जातक के कार्य पटरी पर आयेगें। यदि जातक व्यवसायिक गतिविधि से जुड़ा होगा। तो अचानक बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सोच-समझक कार्य करें और कार्यों को सही दिशा दें तो स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें लेकिन थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा। विरोधी दबाव बना सकते है। इसलिए सोच-समझकर कार्य करें कोई जोखिम न उठायें विरोधियों से सतर्क रहें नहीं तो जातक के कार्यों को दबाव का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो हानि की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। व्यापार आदि की दृष्टि से समय अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। योजनाबद्ध तरीके से किये गये कार्य का प्रतिफल मिलेगा। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है घर में सुख साधन की वृद्धि का योग बन सकता है। घूमने-फिरने की दृष्टि से समय अनुकूल है जातक यदि चाहे तो यात्रा का योग बन सकता है। व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है इसलिए बाजार या शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह अनुकूल है। लाभ की स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। सुख-सुविधा की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है नये वाहन या नये मकान का सुख मिल सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। आपसी विश्वास बढ़ेगा यदि जातक प्रेम-प्रसंग आगे बढ़ाना चाहे तो अनुकूल अवसर मिल सकते है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। मन उत्साहित रहेगा। कोई बड़ा लक्ष्य पाने के लिए निरन्तर क्रियाशील बने रहेगें। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है प्रमोशन या अच्छे स्थान पर स्थातानान्तरण का लाभ मिल सकता है। सेना पुलिस एवं खिलाड़ियों के लिए कोई बड़ी प्रतिस्पर्धा जीतने का योग बन सकता है। हनुमान जी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें भागदौड़ का प्रतिफल मिलेगा। सोच-समझकर कार्य करें। कार्यों को गति देने के लिए निरन्तर क्रियाशील बने रहना होगा। दूरदृष्टि से काम लें कार्य बहुत करने है इसलिए यह सप्ताह अधिक परिश्रम एवं भागदौड़ में गुजर सकता है सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर क्रियाशील बने रहें। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायें। तभी स्थितियाँ लाभप्रद रहेगीं। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगीं। विष्णु जी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें लेकिन थोड़ा दबाव एवं उलझन की स्थिति बनी रहेगीं क्योंकि विरोधी निरन्तर अपनी सक्रियता बनायें रखे रहेगें इसलिए सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को निरन्तर नई दिशा देने का प्रयास करें। जातक व्यापार आदि को बहुत सोच-समझकर ही आगे बढ़ायें और उसके हर पहलुओं पर विचार करें। तभी कार्यों को आगे ले जायें। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही ठेकेदारी में हाथ डालें । शनि का दर्शन एवं दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगी कई कार्य पूर्ण होगें।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। क्रोध आदि पर थोड़ा संयम बनायें रखें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें सर्दी जुकाम जैसी परेशानियाँ आ सकती है सप्ताह के प्रारम्भ में दबाव बना सकती है सावधानी बनायें रखें । विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों के क्रिया-कलाप से जातक को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करें। कार्यों को गतिशील बनाने के लिए निरन्तर क्रियाशील बने रहें। व्यापार आदि की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है इसलिए सावधानीपूर्वक कार्य करें। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें। सूर्य को जल देने से राहत मिलेगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें लेकिन थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा क्योंकि व्यापार आदि की दृष्टि से थोड़ा दबाव की स्थिति बनी रह सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई में उदासीनता की स्थिति आ सकती है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी समय थोड़ा तनावपूर्ण है सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें। विष्णु जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और कार्य पटरी पर आयेगें।

द्वारा : Astrologer and Vaastuvid Dr. Trilokinath, Lucknow

Posted By: Chandramohan Mishra