Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 19 Dec To 25 Dec 2021: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 19 दिसम्बर 2021 से 25 दिसम्बर 2021 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मेष सिंह तुला वृश्चिक एवं मकर राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय एवं क्रियाशील एवं अनुकूल रहेगा। मिथुन कन्या कुंभ राशियों के लिए थोड़ा समय चुनौतीपूर्ण एवं तनावपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 19 Dec To 25 Dec 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। मन उत्साहित रहेगा। जीवन में कुछ बड़ा कार्य करने की तमन्ना जातक के मन में रहेगी। बड़ी-बड़ी कार्ययोजनाओं के द्वारा जातक अपने कार्यों को आगे बढ़ाने का निरन्तर प्रयास कर सकता है। खिलाड़ियों के लिए यह सप्ताह अधिक उपर्युक्त रहेगा। खिलाड़ी अतिउत्साह से भरे रहेगें। कोई बड़ी विजय प्राप्त करने में जातक सफल हो सकता है। सेना पुलिस एवं न्यायालय से जुड़े लोगों से भी यह सप्ताह हर दृष्टि से अनुकूल रहेगा। किसी बड़ी कार्ययोजना को नई मूर्ति दे सकते है या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। इस राशि वाले इस सप्ताह जमीन-जायजात से सम्बन्धित क्रय-विक्रय करना चाहे तो स्थितियाँ अनुकूल बनी रह सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद की स्थिति बनाने वाला हो सकता है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कार्य-व्यापार में थोड़ी अढ़चने आ सकती है लेकिन जातक अपनी सक्रियता से उन अढ़चनों को दूर करने में सफल हो सकता है। वाहन आदि भी इस सप्ताह सावधानी से चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें। तभी लाभप्रद स्थितियाँ रहेगीं। प्रेम संबंधों में थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। किसी तरह के भ्रम के कारण आपसी संबंधों में थोड़ा तनाव आ सकता है। इसलिए किसी तरह भ्रम मन में आये तो उसे तुरन्त दूर करने का प्रयास करें। घूमने-फिरने में भी सावधानी बनायें रखें नहीं तो अन्य तरह की परेशानियाँ यात्रा सुख को बाधित कर सकती है। अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

Monthly Horoscope-December 2021: आने वाले साल में क्‍या करवट लेगी आपकी जिंदगी, पढ़ें दिसंबर माह का राशिफल

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि जातकों का समय थोड़ा संघर्षमय रहेगा। व्यवसायिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण रहेगा। सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो व्यवसायिक दबाव बन सकता है। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा लेकिन विरोधी भी सक्रिय भूमिका निभा सकते है। किसी भी तरह के जोखिम से बचें नहीं तो विकट परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है। इस सप्ताह पूर्ण सावधानी से कार्य करना होगा। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कोई बड़ी सफलता न मिलने से जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। सावधानी से कार्य करें किसी भी तरह के जोखिम से बचें। अनावश्यक तर्क-वितर्क से भी बचें। नहीं तो झगड़े फसाद की स्थिति भी बन सकती है। गणेश जी की पूजा करने से राहत मिलेगी और जीवन में आई बड़ी चुनौतियों का सामना करने में जातक सफल होगा।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। अनावश्यक मानसिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। सक्रिय बने रहें। अपनी कार्य-कुशलता से निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें। थोड़ा खर्च की अधिकता रहेगी। सोच-समझकर ही खर्च करें। पारिवारिक स्थितियाँ भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगी। माँ के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण जातक को चुनौती मिल सकती है। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकते है। किसी देवी की पूजा करने से राहत मिलेगी।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जातक अपने बुद्धिबल से कोई बड़ा कार्य करने में सफल हो सकता है। सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल हैं। जातक के प्रयास से कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है। बौद्धिक लोग उचित एवं सही सलह दे सकते है। जिस पर चलकर जातक बड़ी ख्याति अर्जित कर सकता है। समय अनुकूल है। इसलिए लोगों का निरन्तर सहयोग बना रहेगा। जातक अपनी कार्यशैली एवं परिश्रम से लोगों में लोकप्रिय हो सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। कोई बड़ा कार्य करने में जातक सफल हो सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं जातक के प्रभाव क्षेत्र में विस्तार होगा।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा संघर्षमय रहेगा। अधिक परिश्रम एवं अनावश्यक तर्क-वितर्क का भी बहुत अनुकूल परिणाम जातक को कम ही मिल पायेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही इन क्षेत्रों में पैसा लगायें नहीं तो जातक पर दबाव बन सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल न होने का दुःख जातक को हो सकता है। सक्रिय बने रहें और हर चुनौतियों का सामना करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहें। लेन-देने के मामलों से बचें। किसी को पैसा उधार इस सप्ताह न दें नहीं तो पैसा फँसने का योग बन सकता है। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ेगीं। घर के कुछ सदस्यों के असंतुष्ट होने से जातक को बड़ी चुनौतियाँ तनाव दे सकती है। इसलिए घरेलू कार्यों को पटरी पर लाने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता होगी। नहीं तो परिस्थितियाँ उलझ सकती है। जिससे जातक अधिक दबाव महसूस कर सकता है। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करने एवं गाय को हरा चारा खिलाने से राहत मिलेगी।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर मांगलिक कार्य हो सकते है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख भी जातक को मिल सकता है। भागदौड़ एवं क्रियाशीलता से जातक कई महत्वपूर्ण चुनौतियों को जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। भाग्य जातक का साथ देगा इसलिए कार्य-व्यापार में उन्नति का अवसर मिल सकता है। प्रेम-संबंधों में निखार आयेगा एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। जातक यदि घूमना-फिरना चाहे तो यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। नये-नये अनुभव होगें और प्रेरणादायक स्थलों को देखने का अवसर जातक को मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। हर दृष्टि से समय अनुकूल है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल है। मन उत्साहित बना रहेगा। कोई बहुत बड़ी विजय या सफलता जातक को मिल सकती है। खिलाड़ियों सेना-पुलिस एवं प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। कोई बहुत बड़ी सफलता मिल सकती है या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थी भी पढ़ाई-लिखाई में विशेष रुचि ले सकते है। किसी प्रतिस्पर्धा या प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुल रहेगा। जहाँ एक तरफ व्यवसायिक एवं आर्थिक मामलों को लेकर चिंता बनी रहेगी। बड़े लक्ष्य के लिए बड़ी पूँजी लगाने की दिशा में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। लेकिन जातक भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर निरन्तर प्रयास कर सकता है और अपने प्रयास से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुल रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। सूर्य के प्रभाव के कारण जातक का महत्व बढ़ेगा। जिससे जातक आर्थिक कठिनाईयों के बीच राह खोजने में सफल हो सकता है और बड़ी पूँजी संग्रह की दिशा में आंशिक सफलता जातक को मिल सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। उतार-चढ़ाव के बीच परिश्रम से अनुकूल स्थितियाँ बनाने में जातक सफल होगा। सूर्य को जल दें तो बाधायें खत्म होगीं। और कार्यों में सुगमता आयेगी।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक अपनी दूरदृष्टि से कई बड़े एवं महत्तवपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगें। अपनी सक्रियता निरन्तर सहयोगात्मक भावना से स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल होगा। प्रेम-संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। जातक कोई बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए खूब परिश्रम करेगा। लोगों का सहयोग भी जातक को मिलेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े धन लाभ की स्थिति बन सकती है। मशीनरी कार्यों एवं जमीन-जायजात के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। इसके अतिरिक्त सौन्दर्यं अर्थात् बुटीक एवं पेटिंग से जुड़े लोग इस सप्ताह विशेष उन्नति कर सकते है। सुख-सुविधाओं की पारिवारिक स्थितियाँ भी उत्तम रहेगी। सबका सहयोग एवं स्नेह जातक को मिलेगा।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में निरन्तर संघर्ष एवं रुकावटें बनी रह सकती है जिससे जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है लेकिन अपनी कर्मठता से स्थितियों को नियन्त्रण में लाने में थोड़ा सफल हो सकता है बुद्धिमान एवं चालाक लोग जातक को मानसिक रुप से तनाव दे सकते है। सक्रिय बने रहें और कार्यों क नई दिशा देते रहें जिससे जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा और कार्यों को गति प्रदान करने में थोड़ी आसानी होगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाना होगा नहीं तो आर्थिक परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से भी सावधान रहना होगा नहीं तो वे जातक को किसी बड़ी मुसीबत में फँसा सकते है। लेन-देन से बचें नहीं तो आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है। यदि जातक किसी परेशानी में उलझता है या किसी परेशानी की स्थिति बनने लगे तो जातक को सावधानीपूर्वक निर्णय लेना होगा। ताकि इस विषम परिस्थिति से जातक निपटने में सफल हो सके। विष्णु जी की पूजा से स्थितियों को नियन्त्रित करने में जातक सफल होगा और कार्यों को नई दिशा देने में जातक की सक्रियता में वृद्धि होगी इस समय चल रही परेशानियों में भी कमी आयेगी।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुल रहेगा। भागदौड़ का थोड़ा सकारात्मक परिणाम मिलेगा लेकिन चुनौतियाँ अभी बनी रह सकती है। क्योंकि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है। भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखते हुए बहुत सूझ-बूझ से ही जातक को आगे बढ़ना होगा यह समय सावधानी से आगे बढ़ने वाला है थोड़ी सी असावधानी जातक को विकट समस्या में उलझा सकती है। अपनी कार्ययोजना एवं कर्तव्यनिष्ठा से जातक को सक्रिय बने रहना होगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन अपनी सूझ-बूझ और व्यापाक दृष्टिकोण से स्थितियों को नियन्त्रित करने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए नई-नई चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। मानसिक रुप से चुनौतियों के कारण मन थोड़ा तनावग्रस्त हो सकता है लेकिन सूझ-बूझ एवं आत्मबल से जातक चुनौतियों से जातक डटकर मुकाबला करने में सक्षम हो सकता है। अपनी दूरदृष्टि एवं कला कौशल से हर परिस्थिति को जातक पटरी पर लाने में जातक इस सप्ताह अहम भूमिका निभा सकता है।

Posted By: Chandramohan Mishra