Saptahik Rashifal : Weekly Horoscope in Hindi 21 February To 27 February 2021: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड एक्‍सपर्ट 'पल्‍लवी एके शर्मा' ने 14 फरवरी से 20 फरवरी 2021 के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तार से लिखा है। जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह।

Saptahik Rashifal 2021: Weekly Horoscope in Hindi 21 February To 27 February 2021: मेष (Aries): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है, आप उस वजह से नेगटिव फील कर सकते है। आपको खर्चों पर कंट्रोल करना होगा, अपने काम पर फोकस बनाए रखें। किसी भी झगड़े में न पड़ें, कोई भी इमोशनल वार्तालाप न करें। छोटी यात्रा का भी योग है, अपनी टीम के साथ अच्छा काम करें और बैलेंस रहें। आप अपोजिट डायरेक्शन में न जाएं। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें और लक्ष्मीजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृष (Taurus): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काफी परिश्रम करना होगा तभी आप चीजों को बैलेंस कर पाएंगे। दिमाग में बहुत प्रश्न आएंगे लेकिन आप धीमी गति से लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। यात्रा का भी योग है और अगर आप सक्रिय होकर काम करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। नए लोगों से मुलाकात और कोई नया सेलिब्रेशन भी हो सकता है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आर्थिक रूप से थोड़ी दिक्कतें आ सकती है लेकिन आप एकाग्र होकर काम करें। आप निरन्तर प्रयास करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इस हफ्ते आप मेंटली काफी सन्तुष्ट रहेगें, आप बहुत फोकस होकर काम में आगे बढ़ने के बारें में सोचेंगे। नए लोगों से भी मुलाकात होगी लेकिन पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होगी। काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे, कुछ नया इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है इसके लिए अपने परिवार से जरूर सलाह लें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें और विष्णुजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आप काफी प्रोत्साहित फील करेंगे लेकिन कहीं न कहीं आप भविष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने काम के विस्तार के बारे में विचार विमर्श भी कर सकते हैं, बहुत ज्यादा खर्च न करें। अपनी सेहत का ध्यान रखें, आपके काम में उन्नति के योग हैं और काम में साथ मिलकर चलने वाला समय है। हनुमानजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

Horoscope 2021: यह साल आपकी लाइफ में करेगा क्‍या कमाल? जानें अपनी राशि का पूरा हाल

सिंह (Leo): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है। बिना सोचे समझे आगे बढ़ने का जो एटीट्यूड है उसको थोड़ा कंट्रोल करें, अपने काम पर फोकस बनाए रखें। बिना सोचे समझें कोई भी दिशा में आगे न बढ़ें और बहुत जल्दी किसी की बातों में आकर उसके साथ काम न करें। कोई भी पेपर साइन करने से पहले थोड़ा विचार विमर्श कर लें। ज्यादा नकारात्मक न हों, आप उसमे भी पॉजिटिव रहने की कोशिश करें तो बेहतर रास्ते खुलेंगे। शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कन्या (Virgo): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, यात्रा का भी योग है और नए लोगों से मिलने की सम्भावना है। हो सकता है आपके रिलेशनशिप में कुछ परेशानी आए जिस वजह से इमोशनली थोड़ी हेल्थ कमजोर हो सकती है। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपने आप को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें। स्ट्रेस लेवल बढ़ा रहेगा और काम में फिजिकली बहुत मेहनत करने वाला समय है। हो सकता है आपको काफी सारे काम एकसाथ करने पड़ें और धन सम्बन्धी मामलों में यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। गणेशजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

तुला (Libra): यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कंट्रोल में रहेगी लेकिन आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ा रहेगा और आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। धन संबंधी मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा, काम के प्रति थोड़ी सी सजगता बढ़ेगी, अपने काम पर मेहनत करें और आगे बढ़ें। इस हफ्ते आप ज्यादा नकारात्मक होने से बचें। अपने आपको पॉजिटिव रखने के लिए साल्ट वाटर बाथ अवश्य करें। गणेशजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): यह सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है, खर्च भी बढ़ेंगे लेकिन आप अपनी सूझबूझ से सब मैनेज कर लेंगे। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को पॉजिटिव बनाए रखें। आप इस हफ्ते ज्यादा हैवी काम न करें। आप मेंटली थोड़ा अपसेट रहेंगे, लेकिन इसको बैलेंस करने की कोशिश करें। धन सम्बन्धी मामलों में यह सप्ताह थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा, कोई भी नया इन्वेस्टमेंट करने से बचें। गणेशजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

धनु (Sagittarius): यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, धन लाभ के भी योग हैं, लेकिन आप व्यर्थ की चिंताओं से थोड़े नकारात्मक हो सकते हैं। हो सकता है कि अपने काम को बंद करने के बारें में सोचें जो आपको नुकसान देकर बंद हो सकता है, इसलिए भावनाओं में बहने से बचें। आप पॉजिटिव होकर एक नई शुरुआत करें जो आपके लिए अच्छा रहेगा। थोड़ा सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें और पार्टनरशिप में कोई बिज़नेस न करें। शिवजी की आराधना करें, आपके लिए शुभ होगा।

मकर (Capricorn): यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति पहले से थोड़ी गड़बड़ रहेगी और आर्थिक रूप से उतार चढाव बना रहेगा। हो सकता है कि आपके काम की जगह पर थोड़ी परेशानी बढ़ जाए इसलिए अपने आप को बैलेंस रखें। ज्यादा नकारात्मक न हों, आप पॉजिटिव होकर आगे बढ़ेंगे तो नए रास्ते खुलेंगे। कोई भी नया इन्वेस्टमेंट न करें और अपना फोकस अपनी हेल्थ पर बनाए रखें। शिवजी की आराधना करें और 'ॐ जूं सः' मन्त्र का जाप करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आप खुद को सिक्योर फील करेंगे। आप फ्यूचर के बारें में प्‍लान करेंगे कि चीजों को कैसे मैनेज करना है और आर्थिक रूप से कैसे आगे बढ़ना है। आप नया इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, लेकिन किसी भी चीज में बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं मिलेगी, इसलिए अपने काम पर फोकस बनाए रखें। आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा। माँ लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

मीन (Pisces): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी सी चैलेंजिंग हो सकती है, आप आय व्यय को बैलेंस कर लेंगे। आप बहुत पॉजिटिव होकर अपनी टीम के साथ काम करें, जिससे काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। आपको जो भी हेल्प मिलेगी वो काफी लाभदायक रहेगी। यात्रा का भी योग है और आपके कमिटमेंट भी पूरे होंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आप एक नया इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं और आपको जो भी काम करना अच्छा लगता है उसको मन लगाकर करें। माँ लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।

द्वारा: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharmaa'

Posted By: Chandramohan Mishra