Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 21 March To 27 March 2021 : ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 21 मार्च से 27 मार्च 2021 तक के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मिथुन सिंह कन्या तुला कुंभ राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय है वहीं मकर वृष एवं मेष राशियों के लिए थोड़ा समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा।

Weekly Horoscope in Hindi 21 March To 27 March 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए भागदौड़ की अधिकता रहेगी। खिलाड़ियों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कड़ी स्पर्धा के बीच जातक को गुजरना पड़ सकता है। घर परिवार की स्थिति भी मिलीजुली रहेगी। परिवारिक चुनौतियाँ दे सकती है। क्रोध आदि पर नियन्त्रण रखें अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचें नहीं तो विरोधी किसी बिंदु पर जातक को उलझाकर तनाव दे सकते है। सावधानी से कार्य करें कोई जोखिम न उठायें किसी तरह का दबाव बने तो हनुमान जी का दर्शन एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से लाभ मिलेगा।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय दबावपूर्ण रहेगा। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें। मन में अशांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ बदनामी की भी स्थिति बन सकती है। सोच-समझकर कार्य करें। सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। विरोधी अपनी सक्रियता बनायें रखेगें। कोई नया कार्य करने से बचें। किसी तरह का जोखिम न उठायें व्यापार आदि की स्थिति भी बहुत अनुकूल नहीं है। सोच-समझकर ही कार्यों को दिशा दें नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। कार्य-व्यापार की स्थिति भी पटरी पर आयेगी। नयी योजनाओं और व्यापारिक गतिविधियों में निरन्तर लगे रहने से स्थितियाँ उत्तरोत्तर अनुकूल होती चली जायेगी। जिससे जातक को भविष्य में राहत मिलेगी। कार्य-व्यापार को भी जातक दिशा देने में सफल होगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। कोई खुशखबरी मिल सकती है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए सप्ताह का प्रारम्भ बहुत अनुकूल रहेगा. जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। जातक भी अपने कार्यों को सही दिशा देने में सफल होगा। व्यापार आदि की स्थिति सप्ताह के प्रारम्भ में बहुत अनुकूल बनी रहेगी। इस बीच जातक चाहे तो अपने कार्यों को बहुत ऊँचाई पर ले जा सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य के बाद कार्य थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगें। किसी तरह के जोखिम से बचें। प्रतिस्पर्धी थोड़ा तनाव दे सकते है। व्यापार आदि की स्थिति भी थोड़ी मिलीजुली रहेगी। सप्ताह के प्रारम्भ में बड़ी लाभ की स्थिति बनेगी। लेकिन सप्ताह के अन्त में लाभ की अपेक्षा संघर्ष की अधिकता रहेगी। इस राशि वालों को लाभ और तनाव का साथ अपने कार्यों को आगे ले जाना होगा। सूझबूझ से किये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा और कार्यों की गतिशीलता में वृद्धि होगी।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। जातक अपनी सूझबूझ एवं कर्तव्यनिष्ठा से स्थितियों को अनुकूल बनाने में सफल होगें। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। घर परिवार की भी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा। स्वाभिमान जागृत होगा। जातक की लोकप्रियता बढ़ेगी। जातक अपने कार्य कुशलता से समाज में नया स्थान प्राप्त करने में सफल होगा। सूर्य को जल देने में से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगी और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपनी स्थिति अनुकूल करने में सफल होगें। बातचीत की कला से कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर लाने में सफल होगें। कार्य व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। योजनाबद्ध तरीके से किये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। लोगों से मिलने जुलने एवं अपने कार्यों को विस्तार देने का यह अनुकूल समय है। जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय अनुकूल है एवं थोड़ी चिंता एवं कार्य का दबाव बना रहेगा। सोच-समझकर कार्यों को गति दें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी लेकिन विश्वसनीयता बनायें रखें। इसके लिए सोच-समझकर कार्य करना होगा। असावधानी से बात बिगड़ सकती है और प्रेम संबंधों में बनी ऊँचाई के बीच थोड़ी संशय की स्थिति बन सकती है। सावधानी एवं सूझ-बूझ से कार्य करने पर आपसी संबंधों में विश्वास बढ़ेगा। एक दूसरे का दिल जीतने में सफल होगें। व्यापार आदि की दृष्टि से भी समय अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। कार्य व्यापार में उत्तरोत्तर उन्नति की स्थिति बनेगी लेकिन संघर्ष एवं तनाव भी जातक को थोड़ा परेशान कर सकती है। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों गतिशीलता प्रदान करें विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों से सावधानी बनायें रखें। क्योंकि एक आध लोग ऐसे हो सकते है जो बनी बनाई सारी योजना को या कार्यविधि को प्रभावित कर सकते है। बाजार में भी सोच-समझकर पैसा लगायें तभी स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। हनुमान जी का दर्शन एवं अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। सोच-समझकर कार्य करें। और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। अनावश्यक एवं फिजूल बातों से दूरी बनायें। नहीं तो कार्यों में व्यवधान की स्थिति आ सकती है। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को सही दिशा देते रहें। सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा परिश्रम तो करना पढ़ेगा लेकिन हर कार्य पटरी पर आयेगें और कार्यों को नई दिशा भी मिलेगी।यह सप्ताह बहुत निर्णायक है कई मह्त्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। विष्णु जी की पूजा एवं गुरु का मंत्र करने से स्थितियाँ पटरी पर आयगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि वालों का समय गुरु के कारण थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ से काम लेगा। तो परेशानियों में कमी आयेगी। और कार्यों को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य व्यापार में कोई जोखिम न उठायें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से पूरी सावधानी बनायें रखें। नहीं तो मौका पाते ही जातक को बड़ी परेशानी में उलझा सकते है यद्यपि शनि की स्थिति मजबूत है जो जातक को निरन्तर सहयोग देता रहेगा।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ बढ़ेगी लेकिन उसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। सूझ-बूझ के साथ लिये गये निर्णयों से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। व्यापार एवं कार्यों की दृष्टि से समय अनुकूल है। जातक यदि बाजार शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो उसका अनुकूल परिणाम मिलेगा। जातक किसी प्रोजेक्ट या कार्ययोजना के लिए रणनीति कार्य करेगा तो उसका दूरगामी परिणाम निकलेगा। यद्यपि थोड़ी बहुत परेशानियाँ आयेगीं लेकिन अपने तर्क एवं बातचीत से स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल होगें। विद्यार्थियों के लिए भी समय लगभग अनुकूल है सोच-समझकर किये गये कार्यों का उचित परिणाम निकलेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने पर विजयश्री मिल सकता है।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य व्यापार की दृष्टि से समय संघर्ष के साथ सफलता देने वाला होगा। स्वाभिमान में वृद्धि होगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। संगीत कला के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। कला के प्रति रुचि रखने वालों को विशेष फल मिल सकता है। प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। आपसी विश्वास में वृद्धि होगी। यह सप्ताह संघर्षों के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह है व्यापार की दृष्टि से भी समय मिलाजुला रहेगा। समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर लाभ मिल सकता है। जातक यदि अपने क्रोध पर नियंत्रण रखेगा तो कोई बड़ा कार्य पूर्ण हो सकता है। सूर्य को जल देने से कोई बड़ा कार्य पूर्ण हो सकता है।

द्वारा : Astrologer and Vaastuvid Dr. Trilokinath, Lucknow

Posted By: Chandramohan Mishra