Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 22 January to 28 January 2023: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 22 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मिथुन तुलावृश्चिककुंभ राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय है। मेष सिंहकन्या राशियों के लिए थोड़ा समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय सामान्य रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 22 January to 28 January 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी इस राशि का समय पिछले सप्ताह के भांति चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। राहु की उपस्थिति एवं किसी शुभ ग्रह की दृष्टि न होने के कारण इस राशि वालों के लिए चुनौतियाँ बनी हुई है। मंगल भी अपने शत्रु राशि में है। मेष राशि के स्‍वामी की स्थिति भी बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए इस राशि वाले जातकों के लिए संघर्षमय स्थितियाँ अभी बनी रह सकती है। इस राशि के जातकों के लिए अभी कुछ समय तक कोई नया कार्य प्रारम्भ करने से बचना चाहिए। किसी से लड़ाई-झगड़े या अन्य तरह के विवादों से भी बचना चाहिए। वाहन आदि भी सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए। नहीं तो चोट-चपेट एवं दुर्घटना का योग बन सकता है। निरन्तर सावधानी बनायें रखना चाहिए। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहु अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार में चुनौतियाँ बनी रहेगीं। असावधानी एवं जोखिम उठाने से बचें नहीं तो बड़ी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। घरेलू कार्यों में भी चुनौतियाँ आ सकती है। घर परिवार में असंतोष की भावना विकसित होने से एक दूसरे के प्रति चुनौतीपूर्ण वातावरण बन सकता है। इसलिए सावधानी से कार्य करें। हर नाजुक मामलें को सूझ-बूझ से निपटायें नहीं तो विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है।

Yearly Horoscope 2023 for money and Love Life: आपकी लाइफ में क्‍या शानदार बदलाव लाएगा नया साल, पढ़ें अपना संपूर्ण वार्षिक राशिफल

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा अनुकूल होने लगेगा। प्रेम संबंधों में अचानक सुधार होने लगेगा। एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना विकसित होगी। मौज मस्ती करने का योग बन सकता है। घमने-फिरने की स्थितियां बन सकती है लेकिन अधिक खर्च के कारण जातक के जीवन में परेशानियाँ आ सकती है। थोड़ा उतावलेपन से बचें विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ा सक्रिय रहेगें। जो जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्यों क गति देने में सफल हो सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। लेकिन अत्यधिक शोबाजी से बचें नहीं तो अधिक व्यय होने के कारण आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो चुनौतियों को दूर करता हुआ कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। जातक यदि सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो आर्थिक स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। हनुमान जी का दर्शन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ सकता है। बुध अपने घर को देख रहा है इसलिए जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने एवं स्थितियों को अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने और उसे ऊँचाई प्रदान करने में जातक को विशेष सफलता मिल सकती है। देश-विदेश घूमने का अवसर मिल सकता है। जातक अपनी बात-चीत की कला से कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण काम पाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में भी सफल होने का योग बन सकता है। बाजार की दृष्टि से समय अनुकूल है। बाजार में जातक यदि सोच-समझकर पूँजी निवेश करेगा तो स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। घर परिवार में भी मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। पारिवारिक सहयोग बढ़ सकता है। बुध का मंत्र एवं गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय इस सप्ताह इस राशि वालों का समय सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में कठिनाई महसूस कर सकता है। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक के सामने खड़ी हो सकती है। सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं और जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने लगेगें। कार्यों की जटिलता कम होने लगेगीं। उसमें निरन्तर सुधार होने लगेगा। इसलिए इस राशि के जातक कोई कार्य सप्ताह के मध्य के बाद ही प्रारम्भ करें। तभी चुनौतियाँ कम होगीं। जातक के कार्यों को विस्तार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा। सप्ताह के उत्तर्राध में पढ़ाई-लिखाई के प्रति जातक का मन लगने लगेगा। जिससे जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को निपटाने में सफल होने में सफल हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ी बहुत चुनौती खड़ी कर सकते है। लेकिन ईष्ट मित्रों के सहयोग से जातक उन चुनौतियों को दूर करने में सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें तभी लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। शिव जी का दर्शन एवं सफेद वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है.

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सूर्य का मकर राशि में जाने से इस राशि वालों की स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी। शनि एवं शुक्र का भी प्रभाव इस राशि पर पड़ने के कारण जातक के लिए चुनौतियाँ निरन्तर बढ़ सकती है। जिससे जातक के कार्य-व्यापार में जटिलता का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार की दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए घरेलू समस्याओं को सोच-समझकर निपटाने का प्रयास करें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें नहीं तो वे बीच-बीच में जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। जिसके कारण जातक दबाव महसूस कर सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातको के लिए भी समय अनुकूल नहीं है जातक के लिए विभागीय चुनौतियाँ तनाव दे सकती है। अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर न मिलने एवं प्रमोशन न होने से जातक का मन चितांग्रस्त हो सकता है। यदि चुनौती अधिक बढ़े तो रविवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है। इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक के कार्यों में विषम परिस्थितयाँ चुनौती बनायें रख सकती है। जिसके कारण जातक थोड़ा दबाव महसूस कर सकता है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी किसी न किसी न किसी गंभीर मुद्दे पर जातक को उलझायें रख सकते है। इसलिए जातक थोड़ी सावधानीपूर्वक अपने कार्ययोजनाओं को विस्तार दें। यद्यपि बुद्धिमान एवं चालू लोग जातक की हर गतिविधि पर नजर जमायें रख सकते है। थोड़ी-सी असावधानी होने पर विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी इसका नाजायज फायदा उठा सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्यों को विस्तर देने का यद्यपि थोड़ा अनुकूल समय है। लेकिन परिस्थितियाँ जातक के लिए अनुकूल नहीं है।इसलिए कोई नया कार्य अभी कुछ दिनों के बाद ही प्रारम्भ करें। व्यवसायिक दृष्टि से बाजार की स्थिति भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण है। क्रय विक्रय में सावधानी बनायें रखें। किसी की बातों में आकर पूँजी निवेश न करें। सारी परिस्थिति को समझ लें तभी बाजार में पैसा लगायें। नहीं तो आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार का भी वातावरण थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्य योजनाओं को विस्तार देते समय विषम एवं अवरोध डालने वाली स्थितियों से सतर्क रहें। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने पर जातक के सामने विषम परिस्थितियाँ आ सकती है। घूमने-फिरने से भी बचें नहीं तो यात्राजनित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें। नहीं गणेश जी की पूजा एवं पीली वस्तुओं का दान करने से थोड़ी राहत मिल सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। यद्यपि थोड़ा बहुत व्यवधान आ सकता है लेकिन जातक अपनी कार्य-कुशलता से हर स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। किसी महिला दोस्त या किसी महिला अधिकारी के सहयोग से जातक का कोई बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। किसी बड़ी कार्ययोजना को विस्तार देने का यह अनुकूल समय हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी अनुकूल परिस्थितियाँ बन सकती है। एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावन विकसित हो सकती है। घर में सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है। मांगलिक कार्य संपन्न होने का अवसर जातक को मिल सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का भी सुख मिल सकता है। घूमने-फिरने एवं विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है। घर परिवार की चुनौतियाँ दूर हो सकती है। संतान सुख का भी योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। खिलाड़ियों के लिए भी यह अवसर अनुकूल रहेगा। उनकी मांगों की पूर्ति होगी। उनके मन में उपजी दुविधा दूर होगी। जिससे उनकों राहत मिल सकती है। किसी को लेकर जो धरना प्रदर्शन चल रहा होगा। वह भी दूर होगा। इनकी मांगें लगभग पूरी हो सकती है। वैसे पुलिस सेना एवं सुरक्षा से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। उनकी कई कार्ययोजना को विस्तार मिल सकता है। प्रमोशन या वेतन वृद्धि का योग बन सकता है। जमीन जायजात से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। जमीन खरीदने एवं बेचने से बड़ी आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से इस राशि के जातकों को विशेष बल मिल सकता है। अधूरे कार्य पूरे होगें। किसी विषम परिस्थिति के निपटने से जातक का कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि गुरु की मजबूत स्थिति है लेकिन बुध का इस राशि में उपस्थिति रहने से जातक के हर कार्यों को संपन्न करने में जातक को अधिक सूझ-बूझ से कार्य करना होगा। कार्यों को पटरी पर लाने के लिए तर्क-वितर्क के साथ सूझ-बूझ का परिचय देना हो सकता है। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। छोटी-छोटी कार्ययोजनाओं को बनाने के लिए और उसे पटरी पर लाने के लिए जातक को खूब तर्क-वितर्क देना होगा। तभी स्थितियाँ जातक के अनुकूल आ सकती है लेकिन कई बड़े एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को विस्तार देने के लिए भी यह समय अनुकूल है। जातक यदि सूझ-बूझ और निष्ठा से कार्य करेगा तो हर स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। घर परिवार में भी थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों का मन कभी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा तो कभी-कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर हो सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की चुनौतियाँ भी जातक को तनाव दे सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला जुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। बाधाओं में कमी आ सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। यद्यपि सूर्य की उपस्थिति के कारण छोटी-छोटी बातों पर जातक तर्क-वितर्क कर सकता है। जिससे कभी-कभी लड़ाई-झगड़े की विषम परिस्थितियाँ भी बन सकती है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने का और उसे पटरी पर लाने का यह समय अनुकूल है। जहाँ सूर्य कार्यों में विघ्न बाधायें खड़ी कर सकता है। वहीं शुक्र विघ्न बाधाओं को कम करेगा। और जातक के कार्यों को विस्तार देगा लेकिन जातक सावधानी बनायें रखें। ईष्ट मित्रों का भी थोड़ा सहयोग मिल सकता है। लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय बने रह सकते है। प्रेम संबंधों में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। सप्तह का मध्य आते-आते संदेह दूर होगें। दोनों एक दूसरे को समझने में सफल हो सकते है। सड़क निर्माण या भवन निर्माण से जुड़े जातकों के लिए समय बहुत अनुकूल है। व्यवसायिक दृष्टि से भी समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस बीच सूर्य को जल देने से विषम परिस्थितियों से छुटकारा मिल सकता है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। यद्यपि शनि की साढ़े-साती का प्रभाव भी रहेगा लेकिन शनि की यह प्रिय राशि है इसलिए शनि इस राशि वालों पर अपनी कुदृष्टि नहीं डाल सकते है। इस राशि वाले जातकों की कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में भी शनि अहम भूमिका निभा सकता है। इस राशि के जातक अत्यधिक कर्मठी हो सकते है और अपन कार्यों को खूब परिश्रम के द्वारा आगे बढ़ाने का प्रयास करेगें। शुक्र भी इस राशि पर आ जायेगा। जिससे सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। घर परिवार में भी स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। धर्म स्थानों पर भी यात्रा करने का योग बन सकता है। धर्म-कर्म में जातक की रुचि बढ़ सकती है। समाज सेवा एवं लोगों को अध्यात्म एवं पूजा पाठ के लिए जातक प्रेरित कर सकता है। निर्माण कार्यो से जुड़ा जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी बड़ी परियोजना पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। मशीनरी सामानों एवं ऑयल से जुड़े कार्यों में बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनि का दर्शन एवं दान करने से जातक को विशेष उन्नति करने का योग बन सकता है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि गुरु अपनी राशि में है। जिससे जातक की कार्ययोजनाओं को विस्तार मिलेगा लेकिन शनि भी इसी राशि पर साढ़े-साती का प्रभाव बना रहा है। जिससे इस राशि वालों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ी कठिनाई के साथ कार्यों को पूरा करने वाला सप्ताह हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी से थोड़ी सावधानी बनायें रखें जो जातक के कार्यों को उलझा सकते है। या कार्यों में व्यवधान खड़ा कर सकते है। जातक यदि दूर-दृष्टि से कार्य करेगा तो कई विषम परिस्थितियों से निपटने में सफल हो सकत है। विद्यार्थियों के लिए भी सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन जातक अपनी कार्ययोजनाओं को यदि सोच-समझकर करेगा तो उसे पटरी पर ला सकता है। अध्ययन अध्यापन से जुड़े लोगों के सामने भी थोड़ी चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है लेकिन जातक उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी थोड़ा संशय की स्थिति बनी रह सकती है। जिससे जातक थोड़ा मानसिक तनाव से गुजर सकता है। घर परिवार में भी सम विषम परिस्थितियों को वातावरण रहेगा लेकिन जातक अपने प्रयास से घरेलू समस्याओं को निपटाने में सफल हो सकता है। विष्णु जी की पूजा एवं पीली वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

Posted By: Chandramohan Mishra