Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 24 January To 30 January 2021: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 24 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मेषवृश्चिक मिथुन कन्या राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय है मकरवृष तुला राशियों के लिए स्थिति थोड़ा तनावपूर्ण रहेगी। अन्य राशियों के लिए समय सामान्य एवं मिलाजुला रहेगा।

Weekly Horoscope in Hindi 24 January To 30 January 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक साहस एवं आत्मबल से कार्यों को नई दिशा देने में सफल होगा। जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। जातक भी नई योजना पर नये दृष्टि से काम करने का विचार करेगा। जातक यदि शासन प्रशासन से जुड़ा होगा तो कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने या प्रमोशन पाने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए समय बहुत अनुकूल है। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में जीतने का अवसर मिल सकता है। सेना या पुलिस सेवा से जुड़े लोगों के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। घर परिवार की भी स्थिति को कुशलतापूर्वक आगे ले जाने में जातक सफल होगा। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ करेगें यद्यपि खर्च की अधिकता रहेगी। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट या दुर्घटना का योग बन सकता है। व्यापार आदि में कोई बड़ा जोखिम न उठायें सोच-समझकर ही कार्यों को आगे बढ़ायें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा भ्रम की स्थिति बनायें रखने वाला हो सकता है। जातक एक साथ कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श के कारण अनिर्णय की स्थिति के कारण किसी सही दिशा का चुनाव करने में असफल हो सकता है। इसलिए सावधानीपूर्वक कार्य करें। हर कार्यों एवं योजनाओं पर दृष्टि बनायें रखें नहीं तो अनावश्यक दबाव का सामना करना पड़ सकता है। अपाहिजों को दान करने से थोड़ी राहत मिलेगी। चुनौतीपूर्ण कार्यों में भी थोड़ी आसानी आयेगी। जिससे जातक राहत महसूस करेगा।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम जातक को मिलेगा। कोई योजना बनाने और उसे आगे बढ़ाने में जातक सफल होगा। व्यापार की दृष्टि समय अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में सफल होने का योग बन सकता है । घर परिवार की जिम्मेदारियाँ भी जातक कुशलतापूर्वक पूरा करने में सफल होगा। गणेश जी की पूजा एवं बुध का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

Horoscope 2021: नया साल करेगा क्‍या कमाल, जानें अपनी राशि का पूरा हाल

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। सप्ताह के मध्य तक कार्यों में कठिनाई एवं दबाव की स्थिति बनी रह सकती है। इसलिए जातक को सूझबूझ से काम लेना होगा। सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं। और जातक के कई कार्य पटरी पर आने लगेगें। जिससे जातक राहत महसूस करेगा। सप्ताह के मध्य से बाजार एवं शेयर मार्केट की स्थितियों में सुधार होने लगेगा। जातक यदि इन क्षेत्रों में पैसा लगायेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। अचानक बड़े धनागमन का भी योग बन सकता है। योजना और परियोजना पर निरन्तर सक्रियता बनाये रखें। स्थितियों में गुणात्मक सुधार हो सकता है। शिव जी आराधना से स्थितियाँ विशेष अनुकूल हो सकती है।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक दबाव में रहेगें। कार्यों की अधिकता एवं विरोधियों की सक्रियता के कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें और कार्यों को नई दिशा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगें। तभी कार्यों को आगे बढ़ाने में जातक सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं रहेगीं। इसलिए सावधानी से पैसा लगायें नहीं तो हानि या अत्यधिक व्यय की स्थिति बन सकती है। सरकारी कर्मचारियों को भी सोच-समझकर अपने कार्यों को दिशा देनी चाहिए नहीं तो बड़े अधिकारियों के कारण जातक पर दबाव बन सकता है। जिसके कारण जातक परेशानी में पड़ सकता है। सूर्य को जल देने से राहत मिलेगी।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने कार्यों को बड़ी योजना या प्लान के साथ करने का प्रयास करेगें। समय अनुकूल है। इसलिए कार्यों को यदि जातक सूझ-बूझ से करेगा तो कार्यों तेजी से आगे बढ़ सकते है। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है यदि जातक सूझ-बूझ के साथ एवं बाजार की स्थिति को समझते हुए बाजार में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। ईष्ट मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। कार्य क्षेत्र का विस्तार करने के लिए यह अनुकूल समय है। निरन्तर सक्रियता बनायें रखें और अपने कार्यों को गति देते रहें। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। योजनाबद्ध तरीके से यदि कोई नया कार्य जातक प्रारम्भ करेगा तो भविष्य में उसका बड़ा विस्तार हो सकता है। जातक अपनी बातचीत की कला से कोई बड़ा कार्य अपने पक्ष में करने में सफल हो सकता है। कार्यव्यापार एवं शेयर मार्केट की स्थिति अनुकूल है इसलिए जातक यदि कोई जोखिम उठाता है तो उसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल है।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक तनाव में रहेगें। सोच-समझकर कार्य करें नहीं तो कार्यों में व्यवधान की स्थिति भी बन सकती है। सुख-सुविधाओं पर आवश्यकताओं से अधिक खर्च न करें नहीं तो मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-प्रसंगों में भी उतार-चढ़ाव के साथ सक्रियता बनी रहेगी। लेकिन मानसिक रुप से उसमें अधिक संलग्न न हो नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। समय की स्थिति को समझते हुए आगे बढ़े नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाजार में सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक परेशानियाँ आ सकती है। किसी देवी की पूजा करने से राहत मिलेगी।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि में जातक नव उत्साह के कारण सक्रिय बने रहेगें और बड़ी-बड़ी योजनाओं पर कार्य करने की प्रतिबद्धता भी बनेगी लेकिन सावधानी बनायें रखें थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का निमंत्रण दे सकती है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें नहीं तो किसी बड़ी बीमारी का योग बन सकता है। व्यापार की दृष्टि से समय मिलाजुला है सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो अनावश्यक दबाव का सामना करना पड़ सकता है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। स्थितियाँ मिलीजुली रहेगीं सावधानी से आगे बढ़े अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें लेकिन आर्थिक स्थितियाँ मिलीजुली रहेगीं। कभी अर्थ लाभ की स्थितियाँ बनेगीं तो कभी आर्थिक परेशानियों के कारण जातक दबाव महसूस कर सकता है। सोच-समझकर कार्यों को दिशा दें घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बनी रहेगीं। घर परिवार में स्वास्थ्य पर थोड़ा पैसा खर्च होगा लेकिन स्थितियाँ धीरे-धीरे पटरी पर आयेगीं। प्रेम-संबंधों में सोच-समझकर आगे बढ़े नहीं तो अनावश्यक खर्च की स्थिति बन सकती है। महंगी वस्तुओं के क्रय से बचें नहीं तो आर्थिक भार बढ़ने के कारण तनाव मिल सकता है। रणनीति और योजनाबद्ध से कार्य करें लोगों से मिलते-जुलते रहें और उनकी कुशलता एवं प्रगति की योजनाओं में सम्मिलित होकर अपनी प्रगति की रूप रेखा पर चलने का प्रयास करें। इससे स्थितियाँ अनुकूल होगीं। कार्य पटरी पर आयेगें। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एकतरफ मित्रों का सहयोग मिलेगा वहीं दूसरी तरफ विरोधी भी सक्रिय रहेगें इसलिए सावधानी बनायें रखें और कार्यों को नई दिशा दें। इस सप्ताह बाजार में पैसा लगाना हितकर रहेगा लेकिन बिना सोचे-समझे पैसा न लगायें। नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार की स्थितियों को संघर्ष के साथ पूरा करने में जातक सफल होगा। थोड़ी सावधानी बनायें रखें। यदि कोई नया कार्य करना हो तो बहुत सोच-समझ के बाद ही निर्णय लें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। ठेकेदारी या किसी परियोजना पर आंशिक लाभ की स्थितियाँ बनेगीं। अपनी सक्रियता बनायें रखें और दूरदृष्टि से काम लें। पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से बाधायें। खत्म होगीं।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। अपनी सक्रियता से हर कार्यों को आगे बढ़ाने में सफल होगें। निरन्तर संघर्ष एवं परिश्रम का प्रतिफल जातक को मिलेगा।जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना होगा। लक्ष्य को केन्द्र बिंदु में रखकर उसकी योजना बनायें और उस पर निरन्तर आगे बढ़ते रहें। तभी जातक को कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। किसी नई योजना पर कार्य करने का अवसर भी मिल सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। यद्यपि विरोधियों के कारण जातक थोड़ा दबाव महसूस करेगा। अपने ज्ञान की चर्चा वहीं करें जहाँ आपके ज्ञान को महत्व मिले। योजना और परियोजना पर कार्य करने का सही निर्णय लें और उसकी पृष्ट भूमि को समझकर ही आगे बढ़ें। कार्य-व्यापार में स्थिति थोड़ी मिलीजुली रहेगी। इसलिए सावधानी से आगे बढ़े और कार्यों को नई दिशा दें। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई में मन लगेगा तो कभी उदासीनता का भाव भी बनेगा। आत्ममंथन करें और कार्यों को नई दिशा देने का सतत् प्रयास करें। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और कार्य पटरी पर आयेगें।

द्वारा : Astrologer and Vaastuvid Dr. Trilokinath, Lucknow

Posted By: Chandramohan Mishra