Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 25 July To 31 July 2021: ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 25 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मेष सिंह मकर राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय एवं क्रियाशील रहेगा। वृष कुंभकर्क राशियों के लिए थोड़ा समय तनावपूर्ण रहेगा। अन्य राशियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 25 July To 31 July 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। जातक अपने संघर्ष एवं अथक परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। जातक के कार्य व्यापार भी पटरी पर आयेगें। बड़े लाभ की स्थितियाँ भी बनेगीं। घर परिवार की भी समस्या दूर होगीं। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। जातक का कोई महत्वपूर्ण एवं बड़ा कार्य पूर्ण हो सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक सावधानी से कार्य करें। किसी भी नये कार्य को प्रारम्भ करने के पहले उसकी पूर्ण निगरानी करें। क्योंकि राहु थोड़ी-सी असावधानी या दूसरे के ऊपर निर्भर होने पर दबाव बना सकता है। बाजार में भी सोच-समझकर पैसा लगायें। नहीं तो अचानक धन हानि का भी योग बन सकता है। यह सप्ताह सोच-समझकर चलने वाला सप्ताह है उतावलेपन या अनावश्यक भ्रम की स्थिति में कोई बड़ी हानि भी हो सकती है। यदि सावधानी रखेगें और सूझबूझ से कार्य करेगें तो बड़े लाभ की स्थिति भी बन सकती है। निरन्तर परीक्षण करें तभी कार्यों को आगे बढ़ायें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ नियन्त्रण में आयेगीं।

Happy Sawan 2021 Wishes Images, Quotes, Status: सावन के सोमवार पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, सभी को भेजें ये पावन शुभकामनाएं

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। यद्यपि मानसिक उलझने रहेगीं। अनावश्यक वार्तालाप से दबाव का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यकता से अधिक सफाई देने से भी संशय की स्थिति बन सकती है। इसलिए किसी बात को लेकर ज्यादा पृष्टभूमि बनाने की कोशिश न करें व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर व्यवसायिक स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेगीं। विद्यार्थियों को भी पढ़ाई-लिखाई पर निरन्तर ध्यान देने की आवश्यकता है और जातक अपनी क्रियाशीलता से निरन्तर आगे बढ़ता रहेगा। घूमने फिरने का अवसर मिलेगा। यदि जातक आयात निर्यात से जुड़ेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगें। एक तरफ जहाँ स्थितियाँ स्पष्ट दिखाई देगीं।वहीं दूसरी तरफ किसी बात को लेकर मानसिक तनाव या दबाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में स्पष्टता बनाये रखें। नहीं तो किसी बात को लेकर संशय या भ्रम की स्थिति बन सकती है सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक यदि सूझ-बूझ से काम लेगा तो प्रमोशन या अच्छे जगह हस्तानान्तरण का लाभ मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय सोच-समझकर आगे बढ़ने वाला है यदि जातक नई रणनीति से कार्य करेगा। तो विशेष आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी या किसी बड़ी परीक्षा में सफल होने का योग भी बन सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक अपने शौक को पूरा करने के लिए अधिक खर्च कर सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का भी सुख जातक को मिलेगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति देते रहें। घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम रहेगा। जमीन जायजात खरीदने का अवसर मिल सकता है। हनुमानजी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ करेगें लेकिन उसका उतना प्रतिफल नहीं मिलेगा जितने की वह अपेक्षा कर रहा होगा। इस राशि वाले सोच-समझकर ही व्यवसाय में पैसा लगाये नहीं तो मानसिक तनाव या आर्थिक हानि की संभावना बन सकती है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। सूझबूझ से काम लें थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इस सप्ताह जुआ या लॉटरी में पैसा लगाने से बचें क्योंकि परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं है। इसलिए बड़े दबाव की संभावना बन सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। और सूझ-बूझ से कार्य करें । विद्यर्थियों के लिए भी समय बहुत अनुकूल नहीं है पढाई लिखाई में भी मन थोड़ा कम लगेगा। सूझ-बूझ से निर्णय लें और पढ़ाई –लिखाई में मन लगाने का प्रयास करें। कभी-कभी सफलता न मिलने के कारण मायूसी की स्थिति आ सकती है इसलिए सोच-समझकर कार्य करें और मन को अशांत होने से बचायें। यदि दबाव अधिक हो तो बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। थोड़ा मानसिक तनाव तो रहेगा लेकिन सुख-समृद्धि का योग बनेगा। कोई महत्वपूर्ण कार्य भी बन सकता है। सुख-सुविधाओं पर अधिक व्यय करने से बचें। अधिक व्यय से आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ निरन्तर लगाव की स्थिति बढ़ेगी। कभी कभी लगाव अधिक बढ़ेगा तो कभी छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव की भी स्थिति बन सकती है। आय से अधिक खर्च करने का योग बनेगा। सावधानी से कार्य करें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। मन उत्साहित रहेगा। कोई बड़ा कार्य करने के लिए जातक प्रेरित हो सकता है। और कोई मह्तवपूर्ण कार्य करने का अवसर भी मिल सकता है। जमीन-जायजात से जुड़े लोगों के लिए बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सेना या पुलिस में कार्य करने वालों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है । कोई बड़ा कार्य जातक का बन सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजयश्री मिल सकती है। सक्रियता बनायें रखें। व्यापारिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद होगा। अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। यद्यपि कार्य की अधिकता रहेगी। व्यवसाय आदि में परिश्रम के साथ सफलता का योग बनेगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। अत्यधिक परिश्रम के बाद ही सफलता का योग है कभी-कभी अत्यधिक परिश्रम के बाद ही कार्य पटरी पर आने में विलम्भ हो सकता है लेकिन स्थितियाँ उत्साहजनक बनी रहेगीं। कई महत्वपूर्ण कार्य होते हुए नजर आ सकते है इसलिए अधिक परिश्रम एवं सक्रियता बनायें रखें। संभवतः कोई बड़ा लाभ भी जातक को मिल सकता है। क्रियाशील बने रहें। और अपनी सक्रियता निरन्तर बनायें रखें। सूझ-बूझ से कार्य करें। और योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य व्यापार में लगे रहें। गुरु धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है परेशानियाँ धीर-धीरे कम होगीं और कई महत्वपूर्ण कार्य के होने का अवसर भी मिल सकता है विद्यार्थियों के लिए समय लगभग अनुकूल होगा। पढ़ाई-लिखाई में अधिक परिश्रम के बाद ही सफलता का योग बनेगा। सक्रिय बने रहें। विष्णु जी की पूजा करते रहें। इससे परिस्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। कार्य बनने में गतिशीलता बढ़ेगी।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। पूरी रणनीति से कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करेगें। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। लेकिन बड़े लाभ का योग बनेगा। जमीन-सम्‍पत्ति आदि से जुड़े मामले पटरी पर आयेगें। ठेकेदारी या किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करने पर बड़े लाभ की स्थित बन सकती है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। और अपनी गतिशीलता से कार्यों को पटरी पर लाने का प्रयास भी करते रहें। सप्ताह अनुकूल है इसलिए कोई बड़ा कार्य भी संपन्न हो सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि मानसिक तनाव रहेगें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं कुशल रणनीति से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकते है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सक्रिय बने रहें। और सूझ-बूझ से यदि कोई नया कार्य प्रारम्भ करेगें तो उसमें भी लाभ मिलेगा। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयगीं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों को भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है।कार्यों को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष की स्थिति रहेगी लेकिन जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना होगा। कार्य व्यापार को उत्तम बनाने के लिए रणनीति का सहारा लेना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुल रहेगा। कभी पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा लेकिन जातक यदि निष्ठा से कार्य करेगा तो विजयश्री मिल सकती है व्यापारियों के लिए भी समय लगभग अनुकूल है धीरे-धीरे उन्नति या आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है। छोटे-मोटे लाभ को लेते रहें। इससे स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक के कार्यों में गतिशीलता बढ़ेगी। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। कार्य पटरी पर आयेगें।

Posted By: Chandramohan Mishra