Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 29 Aug To 4 Sep 2021: ज्योतिर्विद् पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ने 29 अगस्‍त से 4 सितंबर 2021 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है अत: अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही अपना राशिफल पढ़ें।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 22 Aug To 28 Aug 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): आपके स्वास्थ्य, प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी है. आप निरंतर तरक्की कर रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में सितारे की तरह आप चमक रहे हैं, सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, जिस चीज की आवश्यकता है वो सब आपको मिलेगा. सप्ताह के मध्य में धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु निवेश को अभी रोककर रखें. जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे ना लगाएं और जुबान पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के अंत में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, अगर किसी काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो शुरू कर लें. समय आपके साथ है. किसी भी हरी वस्तु का दान करें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है, परन्तु आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, इसपर ध्यान दें. सप्ताह की शुरुआत में सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, खर्च आदि को लेकर मन काफी परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपका समाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. आपको जिस चीज की आवश्यकता होगी, उसकी प्राप्ति होगी. सप्ताह के अंत में किसी को धन देने से बचना होगा, क्योंकि आगे चलकर वह फंस सकता है, इसलिए लाभ के सौदे में भी निवेश से बचें. कुटुम्बों में भी कलह से बचें. किसी भी हरी वस्तु को अपने पास रखें.

Happy Janmashtami 2021 Wishes, Images, Status: कान्‍हा के जन्‍मदिन पर इन मैसेजेस संग सभी को दें बधाईयां और ऐसे सजाएं FB-Whatsapp Status

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी शारीरिक एवं व्यवसायिक स्थिति ठीक है, परन्तु संतान एवं प्रेम की स्थिति कमजोर दिख रही है. सप्ताह के शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे, आय के नवीन श्रोत बनेंगे, रुका हुआ धन वापस मिलेगा. सप्ताह के मध्य में मन थोड़ा परेशान रहेगा. कोई अज्ञात भय आपको सताएगा. पर सप्ताह के अंत में आप जगमगाते हुए सितारे की तरह चमकेंगे. यही नहीं, आपका आकर्षण भी बढ़ेगा और परेशानियां दूर होंगी. परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. इस दौरान बच्चों को लेकर क्रोधित ना हों. उनके खेल में उनके साथ व्यस्त हो जाएं. लाल वस्तु का दान करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य, प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक है. आप शासन सत्ता पक्ष से जुड़ेंगे, कोई बड़ा राजनीतिक लाभ भी मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, नौकरी की स्थिति भी अच्छी होगी. सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे, संतान पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. पर इन परेशानियों को खुद पर हावी ना करें. वरना व्यर्थ की टेंशन बढ़ सकती है. गणेश जी की वंदना करें और किसी भी हरी वस्तु का दान करें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति ठीक हो गई है. भाग्य आपका साथ दे रहा है, परन्तु आपका मानसिक तापमान बढ़ा हुआ है, उस पर ध्यान दें. प्रेम की स्थिति मध्यम है. सप्ताह की शुरुआत में रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी. सप्ताह के अंत में आर्थिक मामले सुलझेंगे, किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. पर इस दौरान खुद पर संयम रखने की बहुत जरूरत पड़ेगी. भगवान विष्णु जी को प्रणाम करें और किसी भी पीली वस्तु को पास रखें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य, प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक नहीं है. शासन सत्ता पक्ष का सहयोग नहीं मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत जोखिम भरी है. चोट चपेट लग सकती है, इसलिए इस वक्त को थोड़ा बचकर पार करें. सप्ताह के मध्य से आपकी परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी. किसी यात्रा की संभावना है और इससे आपको लाभ मिलेगा. पूजा पाठ में आपका मन लगेगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सप्ताह के अंत में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. पैत्रक सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी. लाल वस्तु का दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति रुक-रुक कर चलती रहेगी. पर इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी का साथ मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है. सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां प्रतिकूल हो जाएंगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सप्ताह के अंत में परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी. किसी पीली वस्तु का दान करें. बजरंग बली को प्रणाम करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य एवं व्यापार अच्छा चल रहा है. परंतु प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. सप्ताह की शुरुआत में विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे, गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी, बुजुर्गों का आर्शीवाद आपको मिलेगा.सप्ताह के मध्य में आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा. आप हर क्षेत्र में तरक्की करते दिखाई दे रहे हैं. सप्ताह के अंत को थोड़ा बचकर पार करें.परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. इसलिए संभलकर चलना होगा. किसी भी हरी वस्तु का दान करें व गणेश जी की वंदना करें. इससे आपको बहुत हद तक लाभ होगा.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी चल रही है, परन्तु स्वास्थ्य ठीक नहीं दिख रहा है. सप्ताह की शुरुआत में अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें व बच्चों की सेहत का भी पूरा-पूरा ध्यान रखें. सप्ताह के मध्य में शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं, परन्तु आप उनपर भारी पड़ेंगे और वो आपका कोई नुकसान नहीं कर पाएंगे. सप्ताह के अंत में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. किसी विशेष कार्य में जीवनसाथी का साथ मिलेगा. उनके साथ आप एक खुशहाल जीवन व्यतित करेंगे. गणेश जी की वंदना करें. इससे आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, प्रेम एवं व्यापार मध्यम चल रहा है, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, बस कुछ दिनों की बात है. सप्ताह की शुरुआत में गृह कलह के संकेत हैं. साथ ही भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है. सप्ताह के मध्य में प्रेम में झगड़ा व संतान की सेहत खराब होने की संभावना है. सप्ताह के अंत से अच्छी शुरुआत होगी और विरोधी परास्त होंगे और आप आगे बढ़ते जाएंंगे. गणेश जी की वंदना करें और किसी भी लाल वस्तु का दान करें. ऐसा करने से आपको लाभ अवश्य होगा.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, व्यापार, प्रेम और संतान सभी की स्थिति ठीक है. सप्ताह की शुरुआत में आपके द्वारा किया गया पराक्रम रंग लाएगा. आप जो चाहेंगे वो होगा. अपनों के सहयोग से व्यापारिक लाभ होता दिख रहा है. सप्ताह के मध्य में मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और आपका भी रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है. सप्ताह के अंत में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. उनके साथ थोड़ा समय व्यतीत करें. किसी भी लाल वस्तु का दान करें और गणेश जी की वंदना करें. इससे आपको लाभ होगा.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, पर प्रेम एवं व्यापार अच्छा चल रहा है. शासन सत्ता पक्ष का आपको सहयोग मिल रहा है. सप्ताह की शुरुआत में धनागमन होगा, लेकिन अपनों से झगड़ा भी हो सकता है. इसलिए अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें एवं पूंजी का निवेश रोक कर रखें. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे और नए व्यवसाय की शुरुआत भी हो सकती है. सप्ताह के अंत में कलहकारी सृष्टी का सृजन हो रहा है. इसलिए इसे बचकर पार करें. गणेश जी की वंदना करें और लाल वस्तु पास में रखें.

Posted By: Chandramohan Mishra