Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 30 May To 5 June 2021 : ज्योतिर्विद् एवं वास्तुविद् डॉ. त्रिलोकीनाथ ने 30 मई से 5 जून 2021 तक के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक लिखा है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह। अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें अपना साप्‍ताहिक राशिफल। इस सप्ताह मिथुनकर्क कन्या मकर राशि वालों के लिए बहुत अनुकूल समय एवं क्रियाशील रहेगा वृष वृश्चिक सिंह राशियों के लिए थोड़ा समय तनावपूर्ण रहेगा। वहीं अन्य राशियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Weekly Horoscope in Hindi 30 May To 5 June 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय सप्ताह के प्रारंभ में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। सप्ताह के मध्य से स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने लगेंगे विरोधी परास्त होंगे जातक अपने साहस एवं कर्मठता से विजय प्राप्त करने में सफल हो सकता है सप्ताह के प्रारंभ में कोई जोखिम ना उठाएं। व्यापार आदि की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल रहेगा थोड़ी सावधानी बनाए रखें हनुमान जी की पूजा से स्थितियां अनुकूल होंगी।

वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक सावधानी बनाए रखें। कई महत्वपूर्ण कार्य को अभी थोड़े इंतजार के बाद प्रारंभ करें। अत्यधिक शीघ्रता ना दिखाएं नहीं तो जातक किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी बनाए रखें मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। कार्य के प्रति जो भी निर्णय लें। उसमें विशेष सावधानी बनाए रखें। कोई वादा करें तो उसे पूरा करने का प्रयास करें नहीं तो विरोधी अधिक दबाव बनाने में सफल हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा जातक की कई महत्वपूर्ण कर पटरी पर आएंगे यद्यपि सप्ताह के प्रारंभ में कुछ कठिनाइयां आएंगी। लेकिन मध्य में स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी व्यापार आदि की दृष्टि से सप्ताह अति उत्तम रहेगा। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। अत्यधिक खर्च से बचें सूझबूझ से कार्य करें। स्थितियां पटरी पर आएंगी। सक्रिय बने रहें।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। बड़ा लाभ की स्थिति बन सकती है सप्ताह के प्रारंभ में थोड़ा मानसिक दबाव रहेगा लेकिन बाद में स्थितियां पटरी पर आनी शुरू होंगी। कई महत्वपूर्ण एवं आवश्यक कार्य पूरा होने की स्थितियां बन सकती हैं क्रियाशील बने रहे। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग जातक को मिलेगा । व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी शिव आराधना से स्थितियां अधिक अनुकूल होंगी।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि बालों पर थोड़ा दबाव की स्थिति रहेगी। किसी से अनावश्यक तर्क वितर्क एवं लड़ाई झगड़े से बचें छोटी मोटी बातों को लेकर उत्तेजना से बचें इस समय परिस्थितियां आपके प्रतिकूल है इसीलिए सावधानी से कार्य करें। कोई नया कार्य भी प्रारंभ ना करें नहीं तो जातक किसी बड़ी परेशानी में उलझी सकता है यहां पर आज की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल नहीं है बिना सोचे समझे बाजार में पैसा ना लगाएं ।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि वालों के जातकों का समय अनुकूल रहेगा कार्य व्यापार की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा घर परिवार की कई महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं को सही दिशा दें सही दिशा या पटरी पर लाने में जातक सफल होगा विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई लिखाई में जातक का मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है गणेश की पूजा से स्थितियां अनुकूल होंगी ।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल है जातक अपनी सूझबूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। प्रेम प्रसंगों में विकास होगा एक दूसरे का विश्वास जीतने में जातक सफल होगा वस्त्र या आभूषण या कोई नई वस्तु खरीदने का अवसर जातक को मिल सकता है व्यापार की दृष्टि से समय लगभग अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा किसी देवी की पूजा से स्थितियां अनुकूल होंगी।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि वालों के लिए समय थोड़ा दबाव पूर्ण रहेगा वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं चोट या अनावश्यक दबाव की स्थिति बन सकती है स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान बनाए रखें नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना जातक को करना पड़ सकता है व्यापार की दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है। सोच समझ कर ही पैसा लगाएं। अपाहिज ओं को दान करने से अखियां पटरी पर आएंगी। जातक राहत महसूस करेगा।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक यदि सूझबूझ से कार्य करेगा तो स्थितियां नियंत्रण में रहेंगे किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विपरीत परिस्थितियां बन सकती हैं। पूरी सावधानी से कार्य करें। परेशानियों को नियंत्रित करने में जातक सफल हो सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। जातक को भविष्य को ध्यान में रखकर निरंतर क्रियाशील बने रहना होगा। तभी जातक को लोकप्रियता में वृद्धि होगी।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। कार्य व्यापार की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। जातक यदि रणनीति बनाकर कार्य करेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जमीन जायदात से जुड़े लोगों को कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। खेती-किसानी से जुड़े लोग भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। अधिक परिश्रम करना पड़ेगा तभी स्थितियां पटरी पर आएंगी। कार्य की अधिकता रहेगी जातक सूझ-बूझ एवं कड़ी मेहनत से स्थितियां को पटरी पर लाने में सफल होगा। विरोधियों में प्रतिस्पर्धी दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। लेकिन मित्रों के सहयोग से जातक परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में सफल होगा। अत्याधिक चालाक लोगों से सावधान है। जातक के मन में भ्रम फैला सकते हैं। विष्णु की पूजा से स्थितियां अनुकूल होंगी।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियां जातक को तनाव दे सकती हैं। जातक अपनी सूझबूझ से परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मध्यम रहेगा परिश्रम से जातक स्थितियों से निपटने मैं सफल हो सकता है,पढ़ाई लिखाई की दृष्टि से स्थिति मध्यम रहेगी। विष्णु की पूजा से बाधाएं खत्म होगी जातक राहत महसूस करेगा।

Posted By: Shweta Mishra