Bejan Daruwalla weekly Rashifal Hindi 8 March To 14 March : फेमस एस्ट्रोलॉजर 'बेजन दारूवाला' ने 8 मार्च से 14 मार्च 2020 के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है इसलिए अपनी जन्मतिथि के आधार पर ही राशिफल पढें।

Bejan Daruwalla weekly Rashifal in Hindi 8 March To 14 March : मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr) : गणेशा कहते हैं कि इस हफ्ते आपको कई बड़े-बड़े चैलेंजेस मिलने वाले हैं, पर आपकी थोड़ी सी एकाग्रता इन सभी चैलेंजेस को पूरा करने में आपकी बड़ी मदद करेगी। सिर्फ यही नहीं, ये वो चैलेंजेस होंगे, जिन्हें पूरा करने के बाद आपको अपने कार्यक्षेत्र या निजी संबंधों में बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी। धार्मिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी। कुछ धार्मिक पुस्तकों को पढऩे में भी समय व्यतीत हो सकता है। किसी पुराने मित्र से मिली सलाह पर आप अमल करेंगे, पर उस सलाह पर अमल करते समय स्वविवेक का भी ध्यान रखें। आपकी जरा सी लापरवाही आपको पछतावे के अंधेरे में घेर सकती है।

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May) : जब तक आपका सवाल सही नहंी होगा, तब तक आप सही जवाब पाने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। गणेशा आपको और आपकी इच्छाओं को बहुत करीब से जानते हैं। इसलिए ये तो बिल्कुल न सोचें कि आपने उनसे कुछ कहा नहीं, तो वह आपकी इच्छा को जानते नहीं हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते आपको कोई ऐसा सरप्राइज मिल सकता है, जिससे आपकी सालों पुरानी विश पूरी होगी। कुछ नई एक्टिविटीज में इन्वॉल्व होने का मौका मिलेगा। यहां से आपकी प्रसिद्घी की नई राह खुलेगी। आप अगर तकनीकि के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो इस हफ्ते आपको कोई बड़ा मौका मिलने वाला है, जिसके माध्यम से आप कामयाबी की नई इबारत लिखेंगे।

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun) : इस हफ्ते आप काफी दबावों के बीच घिरे हो सकते हैं। इसके बावजूद आप अपने विकास के बारे में सोचने की हिम्मत कर रहे हैं, ये आपके लिए बहुत बड़ी बात है। वैसे आपके आगे बहुत सी च्वाइसेस होंगी, जिनमें से आपको किसी एक को चुनना होगा, पर ध्यान रखें कि आपकी इसी च्वाइस पर आपके वर्तमान के साथ-साथ आपका भविष्य भी निर्भर करता है, इसलिए अहतियात बरतें और पूरे सोच-विचार के साथ किसी भी च्वाइस को लेकर आगे बढ़ें। यहां एक बात का ख्याल जरूर रखें कि आपकी जिंदगी आपके अपने हाथों में है, इसे किस तरह से चलाना है, इस बात का फैसला आप करेंगे। किसी और को अपनी जिंदगी के अधिकार न दें।

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul) : गणेशा इस हफ्ते आपके जीवन में आने वाले बदलावों के लिए आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। ये आपके लिए आपकी सिग्निफिकेंट पीरियड होगा और इस दौरान आप जो कुछ भी करेंगे, उसका असर आपके जीवन पर लंबी अवधि के लिए जरूर पड़ेगा। इसके अलावा इस हफ्ते आप कुछ बड़े वर्क-प्लांस भी बनाएंगे, जो आपके वर्क-प्लेस पर आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगे। आपने अपनी पिछली जिंदगी में बहुत से अहम क्षेत्रों को नजरअंदाज करके रखा है। इन क्षेत्रों पर अब थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। हो सकता है कि अब इनपर ध्यान देने से आपको इस बात का अहसास हो कि आपने पहले इनपर ध्यान क्यों नहीं दिया।

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug) : इस हफ्ते आप कुछ जल्दबाजी में हैं। आपकी ये जल्दबाजी आपके परिवार के भले के लिए होगी, पर आपको ये बात समझने की जरूरत होगी कि जल्दबाजी में किया गया कोई भी काम या लिया गया कोई भी फैसला भविष्य में कोई न कोई कमी दिखाई ही देता है। इसलिए रिश्तों में मधुरता को बनाए रखने के लिए आपको अपनी जल्दबाजी पर विराम लगाना ही होगा। जीवन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी आएंगे। ये बदलाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह के हो सकते हैं। गणेशा कहते हैं कि जीवन में हर तरह के बदलाव को स्वीकार करना ही चाहिए.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep) : गणेशा कहते हैं कि इस हफ्ते आपके जीवन में बड़े बदलाव होंगे, पर बेहतर होगा कि आप इन बदलावों को एक्सेप्ट कर लें, क्योंकि ये सभी आपके भले के लिए होंगे। आपके इमोशंस भी इस हफ्ते आपको जरा परेशान करने वाले हैं। ऐसे में इनपर कंट्रोल रखना आपके लिए बहुत जरूरी होगा। इसके अलावा इस हफ्ते आपके पास कई नए स्ट्रक्चर्स बनाने की अपॉच्र्युनिटी भी आएगी। इस अपॉच्र्युनिटी को अगर आप भुना लेते हैं तो ये आपके साथ ही साथ आपकी फैमिली के लिए भी अच्छा होगा। खर्चों में भी कुछ वृद्घि हो सकती है, पर इनपर आप चाहकर भी इन खर्चों पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे।

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct) : आपके इस हफ्ते की शुरुआत थोड़ी चिंता के साथ हो सकती है, पर आप चिंता न करें, क्योंकि आपने जो कुछ भी अपने लिए या बाहरी दुनिया के लिए बनाया है, वो लंबे समय तक टिका रहने वाला है। अपने इसी निर्माण को लेकर आपके मन में थोड़ा कंफ्यूजन है, पर इस बात को ध्यान रखें कि आपके सभी कंफ्यूजंस का इस हफ्ते समय पर सॉल्यूशन मिलना भी तय है। यही वजह हो सकती है कि मध्य हफ्ते के बाद आपका समय धीरे-धीरे बहुत अच्छा होने वाला है। वीकेंड पर बच्चों के साथ कुछ एक्साइटिंग प्लांस बन सकते हैं, जो आपको ढेर सारी खुशियों से भर देंगे। गणेशा का आशीर्वाद आपके साथ है।

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov) : इस हफ्ते आपका खुद के लिए प्यार कुछ ज्यादा ही बढ़ जाएगा। पिछले लंबे समय से आप दूसरों के या बाहरी कामों में बहुत बिजी थे। इस वजह से खुद को समय नहीं दे पा रहे थे, पर इस हफ्ते आप खुद को समय देने के बारे में सोच रहे हैं। अच्छा भी है। इसी क्रम में आप अपने कुछ पुराने करीबियों से मिलने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। इस बारे में अगर आप पहले से ही कुछ सोच चुके हैं, तो इस प्लानिंग को अमल में कोशिश भर जरूर लाएं, क्योंकि उनसे मिलकर आपको फ्यूचर के लिए कुछ राहें भी क्लियर होंगी और आपको महसूस होगा कि ये फैसला आपको बहुत पहले ले लेना चाहिए था।

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec) : इस हफ्ते आपके साथ बहुत कुछ अलग होने वाला है। आप किसी एक ऐसे शख्स की तरफ अट्रैक्ट हो सकते हैं, जो एज, नेचर, पर्सनालिटी और बिहेवियर समेत कई चीजों में आपसे लगभग पूरी तरह से अपोजिट होगा। इस शख्स के साथ बनने वाला आपका रिलेशन आपको जीवन में उस फ्रीडम को देने का काम करेगा, जिसका आपको अब तक इंतजार था। सिर्फ यही नहीं, उससे मिलने के बाद आपको जिन चीजों का अहसास होगा, उनको पाकर आप महसूस करेंगे कि ये सबकुछ वही था, जिसकी इतने समय से आप चाहत कर रहे थे। गणेशा कहते हैं कि ये आपके जीवन का सबसे इंटरेस्टिंग फेज होगा।

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan) : गणेशा इस हफ्ते के लिए आपको सावधान करना चाहते हैं। दरअसल इस दौरान आपका काफी खर्चा होने वाला है और उससे भी बड़ी बात ये है कि ये खर्च परिवार के किसी सदस्य या फिर खुद आपकी बीमारी पर व्यय हो सकता है। कुल मिलाकर दो तरह की मुश्किलें इस हफ्ते आपके सामने खड़ी हैं। पहले खर्च और दूसरा स्वास्थ्य, पर थोड़े से अहतियात से आप अपनी इन दोनों मुश्किलों को कुछ कम कर सकते हैं। कोशिश करें, कि इन परेशानियों को ज्यादा न बढऩे दें। अगर इन परेशानियों ने कोई बड़ा रूप ले लिया, तो भविष्य में भी ये आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी, इसलिए जानकारी ही बचाव है।

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb) : गणेशा कहते हैं कि इस हफ्ते जीवन में घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना को भी आपको गंभीरता से लेना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोई भी छोटी सी बात कब बड़ी बन जाए, उससे पहले ही कमर कस लेना ज्यादा बेहतर होता है, ताकि आगे आने वाली मुश्किलों को और बढऩे न दिया जाए. ये समय आपके लिए आस्तिक होने का है। ईश्वर पर भरोसा रखें और सिर्फ कर्म करते जाएं। आपके कर्म ही आपको आगे चलकर सकारात्मक परिणाम देंगे। बीच में अगर कहीं आपका मनोबल डगमगाने लगे, तो ईश्वर को याद करें और फिर से अच्छे मन के साथ अपने काम में लग जाएं। सब अच्छा होगा।

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar) : इस हफ्ते आप अपने ऊपर कुछ साइकोलॉजिकल इफैक्ट्स को हावी होता हुआ पाएंगे। आप हाल ही में किसी छोटी या बड़ी बीमारी से होकर गुजरे हों, तो ये समय खुद को हील करने का है। हो सकता है कि आप खुद को शारीरिक तौर पर काफी कमजोर महसूस कर रहे हों और इसका असर आपकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ रहा हो, पर ऐसा न होने दें तो बेहतर होगा। कोशिश करें कि खुद को अच्छा फील कराएं। हो सके तो परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं, बच्चों के साथ हंसे-खेलें। इससे आपका मूड बदलेगा। थोड़ा समय मेडिटेशन को दें। ये हीलिंग का सबसे अच्छा तरीका है।

Email: info@bejandaruwalla.com

Website: www.bejandaruwalla.com

Posted By: Chandramohan Mishra