Saptahik Rashifal: Weekly Horoscope in Hindi 6 July To 11 July: एस्‍ट्रोलॉजर और टैरो एक्‍सपर्ट 'पल्‍लवी एके शर्मा' ने 5 जुलाई से 11 जुलाई 2020 तक के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह हफ्ता।

Saptahik Rashifal: weekly horoscope in Hindi 5 July To 11 July 2020: मेष (Aries): इस हफ्ते आपके जीवन में प्यार की एक खास जगह बनेगी और आप इसको खुलकर एंज्वॉय भी करेंगे। आपकी जिंदगी में किसी नए दोस्त का आगमन भी होगा और उसके साथ बिताए हुए पल हमेशा-हमेशा के लिए आपकी यादों में कैद हो जाएंगे। शादीशुदा लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। वर्क-फ्रंट की बात करें तो अपने अपोजीशंस की ओर से आपको कॉम्पटीशन भी फेस करना पड़ सकता है, पर आपके पास कुछ ऐसे अधिकार हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपना पलड़ा भारी रख सकते हैं। हां, फाइनेंशियली कुछ क्राइसिस आ सकती है, पर बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शिव जी की उपासना करें।

वृष (Taurus): इस हफ्ते आप खुद को थोड़ा हल्का फील करवाना चाहते हैं। आपने इससे पहले अगर कभी कोई कर्ज वगैरह लिया हो, तो इस हफ्ते आप उसे खत्म करने के बारे में सोच सकते हैं। फाइनेंशियली यह सप्ताह अच्छा गुजर सकता है। काम के नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सावधान होने की जरूरत है। किसी भी छोटी प्रॉब्लम को नजरअंदाज न करें, हो सके तो समय पर अच्छा इलाज जरूर ले लें। किसी पारिवारिक सदस्य के अस्पताल पहुंचने की खबर भी मिल सकती है, पर डरें नहीं। सप्ताह के अंत तक सब ठीक होता नजर आएगा। सहयोगियों से अच्छा व्यवहार बनाकर रखें। मां गौर की उपासना करें।

मिथुन (Gemini): आप खुद को साइकोलॉजिकली मेंटेन रखने पर विश्वास रखते हैं। वैसे ऐसा होना बुरा भी नहीं है, पर बेहतर होगा कि साइकोलॉजिकली भी जो कुछ सोचा जाए, वह अच्छा ही हो। उससे आपके ही व्यक्तित्व में निखार आएगा। कोशिश करें कि खुद को अच्छा फील कराएं। इसके लिए आपको जो भी पारिवारिक न्योते मिले हैं, कोशिश करें कि उनमें शरीक हों। इससे आपके अपने परिवार के साथ रिश्ते भी अच्छे होंगे और आप खुद भी अच्छा फील करेंगे। आपके पास अगर बैंक बैलेंस है, तो इस हफ्ते एक बार उसपर नजर जरूर डाल लें, क्योंकि फाइनेंशियली यह हफ्ता उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है। शिव जी की उपासना करें, सब ठीक होगा।

कर्क (Cancer): इस हफ्ते आपका कई नए लोगों के साथ नए सिरे से कम्युनिकेशन बनेगा, जिसके जरिए आपका सामना कई तरह के नए विचारों से भी होगा। ये विचार आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगे। आप जीवन में खुशियों को लाने के प्रति आकर्षित होंगे और पॉजिटिव सोच के साथ खुद के नेचर में बड़ा बदलाव लाने पर भी विचार करेंगे। कुल मिलाकर इस समय आपको खुद को किसी भी तरह के डिप्रेशन में जाने से बचना होगा। अच्छा सोचें, क्योंकि बिना किसी तथ्य के किसी नकारात्मक स्थिति के बारे में सोचना पूरी तरह से व्यर्थ है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। भगवान गणेश आपके साथ हैं। उनका स्मरण कर आगे बढ़ें।

धनु (Sagittarius): इस हफ्ते आप अपनी गैदरिंग और अपने क्षेत्र में कोई बड़ा सम्मान पाने वाले हैं। आप किसी बड़े आयोजन का हिस्सा या तो बन चुके हैं या फिर इस हफ्ते की शुरुआत में बनेंगे। इसके तहत आपका वास्ता किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा से भी पड़ सकता है और उसमें आपके जीतने के पूरे-पूरे चांसेस हैं। ये आपके लिए काफी अच्छा समय है। इस दौरान आपकी मुलाकात आपके कई नए और पुराने दोस्तों से होगी, जिनके साथ अपने खुशी शेयर करके आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। धन संबंधित मामलों में थोड़ा सा अहतियात बरतें, बाकी सब अच्छा ही अच्छा है। हेल्दी रूटीन फॉलो करें और हनुमान चालीसा का जाप करें।

मकर (Capricorn): किसी भी चीज को लेकर अगर आपके अंदर कोई कमी है, तो बेहतर होगा कि आप उसको स्वीकार करें, न कि उसे स्वीकार करने के बजाए उसे अपना प्लस प्वाइंट बना लें। ऐसा करने से आपके लिए ही कार्य प्रभावित होंगे। बल्कि अगर आप अपनी उस कमी को स्वीकार कर लेंगे, तो आपकी कोई खूबी उजागर हो सकती है, जो आपके रुके हुए कार्यों को भी तेजी के साथ बना देगी। आप खर्च करने के आदी हैं। आप खुद को इससे रोक भी नहीं सकते। फिर भी इस हफ्ते आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना होगा। अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखने के लिए गणेश जी की उपासना करें।

कुंभ (Aquarius): आप बहुत तेजी के साथ सोच रहे हैं, पर आपको बता दें कि किसी भी सिंगल आइडिया पर अगर आप कॉन्संट्रेट करते हैं, तो उसपर काम करना आपके लिए अच्छा साबित होगा। किसी तरह की परीक्षा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय उसकी तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त होगा। इस दौरान आप जो कुछ भी पढ़ेंगे, उसका सकारात्मक असर आपकी परिक्षाओं में देखने को मिलेगा। चिकित्सा से संबंधित किसी क्षेत्र से जुड़े हैं, तो कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। घर में किसी बुजुर्ग रिश्तेदार का स्वागत करेंगे। शिव जी की उपासना करें, ऐसा करना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।

मीन (Pisces): किसी के साथ भी किसी तरह की नाइंसाफी आपको पसंद नहीं है, पर किसी को इंसाफ दिलाने के लिए फिजिकल वॉयलेंस का सहारा लेना भी ठीक नहीं है और आपके लिए तो इस हफ्ते बिल्कुल ही ठीक नहीं होगा। इसलिए बेहतर होगा कि झगड़ों से जरा दूर ही रहें। गणेशा इस हफ्ते आपसे शांति बनाए रखने की उम्मीद कर रहे हैं। हां, किसी को आपकी जरूरत हो तो, जरूर करें, पर किसी के साथ भी हिंसा से काम न लें। किसी पारिवारिक सदस्य की गल्ती पर अपना मूड मत खराब करें, जहां तक कोशिश हो ऐसी सिचुएशंस को शांति के साथ टैकल करें। हनुमान जी की उपासना करें।

द्वारा : टैरो एक्‍सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'

Posted By: Chandramohan Mishra