बॉलीवुड में फिल्‍मों का सीक्‍वेल बनाने का चलन अब कॉमन हो चुका है लेकिन आज भी उन्‍हीं फिल्‍मों के सीक्‍वेल दर्शकों को पसंद आते हैं जिसमें दमदार कहानी के साथ कामेडी का भी तड़का हो. साल 2007 में आई फिल्म 'वेलकम' तो आपको जरूर याद होगी. यह कॉमेडी फिल्‍म लोगों को बहुत पसंद आई थी. आखिर इस फिल्‍म में अक्षय कुमार अनिल कपूर परेश रावल और नाना पाटेकर की लाजवाब एक्टिंग और कॉमेडी सीन्स ने सभी को हंसा हंसा कर पागल जो कर दिया था. इसलिए अब फिर आप तैयार हो जाए वेलकम बैक के लिए. वेलकम बैक साल 2015 मार्च में रिलीज होगी.


फिल्म के सीन्स क्रेजी विद कॉमेडीजनवरी 2015 में रिलीज होने वाली अनीस बजमी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वेलकम बैक' का आज फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. फिल्म के पहले लुक से ही यह काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है. यहां सभी एक्टरर्स, जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर और अनिल कपूर बाराती बने नजर आ रहे हैं. शादी सा माहौल और सभी शहनाई बजा रहे हैं.'वेलकम बैक' में अक्षय कुमार की जगह ली है जॉन  अब्राहम ने. जबकि इसमें श्रुति हसन, डिंपल कपाडिया, शाइनी आहूजा और नसीरूद्दीन शाह भी नजर आएंगे. आपको बता दें, फिल्म में अमिताभ बच्चन भी छोटी सी भूमिका निभा रहे हैं.

बनेगी बॉलीवुड की पहली फिल्म
वेलकम बैक की शूटिंग के रॉयल पैलेस का चुनाव किया गया है. फिल्म के कई सीन आबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस में फिल्माए जा रहे हैं. एमिरेट्स में फिल्म की शूटिंग के बाद वैलकम बैक बॉलीवुड की पहली फिल्म जाएगी क्योंकि एमिरेट्स पैलेस में किसी को भी शूटिंग करने की अनुमति नही मिलती है. सूत्रों की माने तो दुनिया भर में वेलकम बैक दूसरी फिल्म है. जिसकी शूट एमिरेट्स पैलेस में हुई है. इससे पहले हॉलीवुड की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-7 ही शूट की जा सकी है. माना जाता है कि पैलेस का गुंबद वाला हिस्सा अबु धाबी की रॉयल फैमिली का है. जिसे इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का लिविंग रूम दिखाया जा रहा है. 'फास्ट एंड फ्यूरियस-7 के बाद सिर्फ वेलकम बैक ही है जो अबुधाबी के एमिरेट्स पैलेस में शूट हुई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh