स्पूफ बनाना आसान काम नहीं है और न ही व्यंग्य आसान है। ऐसी फ़िल्म या तो बहुत ही अच्छी बनती हैं या बेहद खराब वेलकम टू न्यूयॉर्क आइफा जैसे अवार्ड्स और बॉलीवुड की दुनिया की एक झलक देंने की कोशिश तो करती है पर क्या ये अपनी कोशिश में सफल होती है या नहीं आइये आपको बताते हैं। कहानी भगवान जाने।

समीक्षा
बोलीवुड के हालात ठीक नहीं, पैसे और पावर गेम्स और इसपे अवर्डस के टंटे, पिछले कुछ सालों से अवार्ड फंक्शन्स पर सवाल कुछ ज़्यादा ही उठ रहे हैं। क्या इस विषय पर फ़िल्म या व्यंग्य बनना चाहिए? हाँ क्यों नहीं। पर फ़िल्म कैसी बननी चाहिए वो भी एक बड़ा सवाल है और ऐसी फिल्म बनाना एक बड़ा काम। ये फ़िल्म हर लिहाज़ से  एक रद्दी का टोकरा है। न तो अच्छा स्क्रीनप्ले न ही कोई अच्छे या याद रहने वाले डायलॉग। ऐसा लगता है कि फ़िल्म स्कूल के कुछ बच्चे एक शाम को आइफा अवार्ड अवार्ड देखने लगे और मज़ाक मज़ाक में स्क्रीनप्ले लिख दिया। फ़िल्म की कॉमिक टाइमिंग ऑफ है और फ़िल्म एक निचले दर्जे की स्नूज़ फेस्ट है, एक वक्त आते आते आपकी हालत क्लौस्ट्रफ़ोबिया पीड़ित जैसी हो जाती है जो जा तो रहा था छत पर हवा खाने पर लिफ्ट में फस गया। फ़िल्म की एडिटिंग और फ़िल्म की स्टाइलिंग भी ऑफ है।

रेटिंग : 1 स्टार

Yohaann Bhargava
www.facebook.com/bhaargavabol

 

 

Posted By: Vandana Sharma