Dehradun : छब्बीस जनवरी गणतंत्र दिवस में कुछ ही दिन बाकी हैं. परेड को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. हर साल सबको इस खास दिन का इंतजार रहता है लेकिन देहरादून डिस्ट्रिक्ट के एक दंपति को इस बार गणतंत्र दिवस की परेड को करीब से देखने का मौका मिलेगा. उन्हें परेड के लिए एज ए स्टेट गेस्ट के तौर पर इनविटेशन मिला है.


करीब से देखेंगे parade देश के 67वां गणतंत्र दिवस के खास मौके पर परेड का लाइव टेलीकॉस्ट जहां दुनियाभर में देखा जाता है। सहसपुर विकासखंड के शेरपुर गांव के रहने वाले यह दंपत्ति बोक्सा जनजाति के हैं। यह मौका मान सिंह व इनकी वाइफ मीनू देवी को मिला है। स्टेट गेस्ट के तौर पर परेड के लिए दिल्ली पहुंचने वाले यह पति-पत्नी 23 जनवरी वेडनसडे को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके साथ बतौर संपर्क अधिकारी बीसी रतूड़ी भी मौजूद रहेंगे जो कालसी में एकीकृत जनजाति विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 2nd Feb। तक रहेंगे
हर साल देश के हर स्टेट से गणतंत्र दिवस परेड के लिए दो स्टेट गेस्ट को इनविटेशन मिलता है। लास्ट इयर भी जौनसारी जनजाति के दो स्टेट गेस्ट परेड में शामिल हुए थे। बताया गया कि परेड में शामिल होने वाले ये स्टेट गेस्ट जनजाति के ही होते हैं, जिन्हें जनजाति कार्य मिनिस्ट्री से इनविटेशन मिलता है। परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले ये स्टेट गेस्ट 23 से दो फरवरी तक दिल्ली में ही प्रवास करेंगे। जहां वे प्राइम मिनिस्टर मिलने के साथ ही कई प्रोग्राम्स में भी शिरकत करेंगे। उन्हें देश की राजधानी में मौजूद ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कराया जाएगा। उनकी रहने की व्यवस्था यूथ हॉस्टल में की गई है। समाज में रहा खास योगदानइस बार उत्तराखंड से नामित ये स्टेट गेस्ट पेशेवर ग्रामीण समाज सेवी व किसान हैं, जिन्होंने समाज के लिए अपना खासा योगदान दिया है। यही कारण है कि इन्हें इस बार परेड को करीब से निहारने के लिए इनविटेशन मिला है। इससे पहले इस दंपति का पुलिस वैरिफिकेशन भी कराया जा चुका है। परेड के लिए मिले इनविटेशन पर यह दंपति बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि परेड में शामिल होने के बाद वह फिर से समाज में अपना योगदान देगा।

Posted By: Inextlive