Allahabad : पुणे में नेशनल गल्र्स फुटबाल टीम के सेलेक्शन के लिए चल रहे ट्रायल में शानदान प्रदर्शन के जरिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फुटबाल टीम की वाइस कैप्टन आलिया फरहीन ने सीनियर नेशनल लेडी फुटबाल कैंप के फस्र्ट फेज में स्थान सिक्योर कर लिया है. इसमें कुल 36 खिलाडिय़ों को स्थान मिला है. इसी से सीनियर नेशनल फुटबाल टीम का सेलेक्शन किया जाएगा जो मई में एशिया कप का क्वालीफायर मैच खेलने फीलिस्तीन जाएगी.

 

मिडफील्डर प्लेयर है आलिया

मिड फील्ड में खेलने वाली आलिया उत्तर प्रदेश की इकलौती खिलाड़ी है जिसे फस्र्ट फेज के 36 संभावितों की सूची में स्थान मिला है। आलिया उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला फुटबाल टीम से तीन बार सीनियर नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी है। पिछले तीन सालों से वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की टीम में है। एथलेटिक्स एसोसिएशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सचिव प्रो। आरके उपाध्याय के अनुसार आलिया के साथ यूनिवर्सिटी टीम की कैप्टन वंदना यादव को कलर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आलिया की इस कामयाबी से फुटबाल प्रेमियों के साथ उसके साथी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने उम्मींद जताई है कि आलिया बेहतर प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में भी स्थान पाने में कामयाब होगी।

 

 

Posted By: Inextlive