- आरयू एग्जाम के फ‌र्स्ट डे पकड़े गए चीटर्स में ब्वॉयज का नम्बर बेहद कम

- 322 सेंटर्स पर चल रहे एग्जाम, आरयू की सख्ती से चीटिंग में भी आई कमी

बरेली: ब्वॉयज पर ये 'दाग' अक्सर लगते हैं कि वे एग्जाम्स रिजल्ट में ग‌र्ल्स से पीछे रह जाते हैं। लेकिन रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी (आरयू) में नया सीन सामने आ रहा है। यहां पहले दिन के एग्जाम में 44 चीटर्स पकड़े गए, जिनमें सिर्फ 9 ब्वॉयज रहे। आरयू एडमिनिस्ट्रेशन की सख्ती से जहां रोज-ब-रोज चीटर्स का काउंट कम हो रहा है। वहीं, ब्वॉयज भी चीटिंग से बच रहे हैं।

सीसीटीवी से निगरानी

आरयू के मेन एग्जाम चीटिंगलेस हों, इसके लिए तैयारियां की गई थीं। आरयू ने जिन कॉलेजेज का सेंटर्स बनाया था, उनमें सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर लगवाने के लिए नोटिस दिया था। सभी सेंटर्स की जांच की गई। दो सेंटर्स पर मानक पूरे नहीं होने के कारण कैंसिल कर दिया गया था। आरयू के एग्जाम 322 सेंटर्स पर चल रहे हैं, सभी में सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर भी लगे हैं। इसके बाद भी चीटर्स पकड़े जा रहे हैं। सचल दल ने इन सभी चीटर्स को पकड़ा है।

थर्सडे को मिले 6 चीटर्स

आरयू के सचल दल ने 25 फरवरी को एक्शन लिया, तो 44 चीटर्स पकड़ लिए गए। 26 फरवरी को एक भी चीटर नहीं मिला, वहीं 27 फरवरी को आरयू एग्जाम में 6 चीटर्स पकड़े गए। इनमें एक लड़की है।

इसे भी सुधारें ब्वॉयज

आरयू के एग्जाम में 95,283 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं। तीन दिन के एग्जाम के 1932 ब्वॉयज और 696 ग‌र्ल्स अब्सेंट रहीं। कुल 2628 कैंडिडेट्स आरयू एग्जाम के तीनों पालियों में अब्सेंट रहे। इसलिए एग्जाम में ब्वॉयज को अपनी अटेंडेंस सुधारनी होगी।

25 फरवरी

प्रजेंट

ब्वॉयज ग‌र्ल्स टोटल चीटर्स

43411 40735 84146 44

अब्सेंट

ब्वॉयज ग‌र्ल्स टोटल

1642 557 2199

चीटर्स ग‌र्ल्स चीटर्स ब्वॉजय

35 9

27 फरवरी

प्रजेंट

ब्वॉयज ग‌र्ल्स टोटल चीटर्स

1591 1172 2763 00

अब्सेंट

ब्वॉयज ग‌र्ल्स टोटल

101 26 127

Posted By: Inextlive