खत्री दिवस पर समाज के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: समाज के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को खत्री सभा प्रयाग की ओर से विशेष आयोजन किया गया। खत्री दिवस के नाम से दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम के पहले चरण में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ और दूसरे चरण में हाई स्कूल से परास्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण लगभग 100 स्टूडेंट्स को मेडल एवं पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट जस्टिस अरूण टंडन थे।

उत्थान के लिए करें प्रयास

मुख्य अतिथि जस्टिस अरूण टंडन ने दीप प्रज्जवलित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायाधीश उत्तराखण्ड हाईकोर्ट राजेश टंडन, मुकुंद लाल टंडन, टैगोर पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव खन्ना ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। महिला मंडल की मेंबर्स ने झंडारोहण के समय जातिय गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने समाज के उत्थान की दिशा में अधिक प्रयास करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। सभा के अध्यक्ष राकेश चढ्ढा ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक अनिल टंडन ने खत्री दिवस की शुभकामना दी और सामाजिक संगठन को मजबूत करने की अपील की। महामंत्री नीरज मेहरोत्रा ने सभा की कार्य प्रगति एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए पांच समाज सेवियों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। इसमें राजेश मेहरोत्रा, डॉ। बसंत कुमार मेहरोत्रा, डॉ। सुधा मेहरोत्रा, डॉ। प्रमिला टंडन एवं राकेश मेहरोत्रा को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन सतीश टंडन एवं बृजेश मेहरोत्रा ने किया। अंत में रामजी कपूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By: Inextlive