पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी चीफ ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर इस साल चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए भाजपा यहां काफी मेहनत कर रही है।


नंदीग्राम (एएनआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव में जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी उसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं नंदीग्राम विधानसभा से चुनाव लड़ूंगी। यदि संभव हुआ तो मैं भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों से चुनाव लड़ूंगी। सुवेन्दु अधिकारी, जिन्होंने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ज्वाॅइन किया। उन्होंने 2016 में नंदीग्राम सीट से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। परंपरागत रूप से ममता बनर्जी हमेशा भवानीपुर से चुनाव लड़ी हैं। टीएमसी 2021 में जीत हासिल करेगी
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बार-बार आऊंगी क्योंकि नंदीग्राम मेरी खुशकिस्मती है। 2016 के चुनाव में, मैंने नंदीग्राम से अपने चुनाव की घोषणा की। आज मैं फिर नंदीग्राम आई। टीएमसी 2021 में जीत हासिल करेगी। 2011 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ सत्ताधारी लेफ्ट को हराया था। उन्होंने कहा कि अगर मैं गलती करती हूं तो मुझे थप्पड़ मार दो लेकिन मुझसे दूर मत जाओ। तुम्हारे लिए कौन इतना काम करेगा? अगर कोई मुझे बुरा कहे, तो मैं उन्हें जाने नहीं दूंगी। बीजेपी पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों से आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है, जिसमें शीर्ष नेता अमित शाह, जेपी नड्डा राज्य का दौरा कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra