कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच देश में श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैंं। हालांकि इस दाैरान गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का ट्रेनों को राज्य तक न पहुंचने देना मुश्किल पैदा सकता है।

नई दिल्ली (पीटीआई) । देश में इन दिनों विभिन्न् हिस्सों से प्रवासी मजदूरों के अपने गृह राज्य लाैटने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी श्रमिकों के साथ गाड़ियों को राज्य तक नहीं पहुंचने दे रही है। यह कदम मजदूरों के लिए कठिनाई पैदा कर सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल तक ट्रेनों को नहीं पहुंचने देना राज्य के प्रवासी कामगारों के साथ अन्याय है।

प्रवासी श्रमिकों के परिवहन की सुविधा के लिए चलाई जा रही


केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न स्थानों पर प्रवासी श्रमिकों के परिवहन की सुविधा के लिए चलाई जा रही 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनों का उल्लेख करते हुए, गृह मंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र ने दो लाख से अधिक प्रवासियों श्रमिकों को उनके घर पहुंचने की सुविधा प्रदान की है। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल से प्रवासी कार्यकर्ता भी घर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं और केंद्र सरकार भी ट्रेन सेवाओं की सुविधा प्रदान कर रही है लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार पश्चिम बंगाल तक पहुंचने वाली ट्रेनों को अनुमति नहीं दे रही है।

Posted By: Shweta Mishra