पश्चिम बंगाल में बम हमले में गंभीर रूप से घायल श्रम मंत्री जाकिर हुसैन की हालत स्थिर है। श्रम मंत्री जाकिर हुसैन कल जब कोलकाता के लिए ट्रेन पर सवार होने के लिए जा रहे थे उस समय उन पर क्रूड बम से हमला हुआ था।

मुर्शिदाबाद (एएनआई)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रेलवे स्टेशन के पास श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला हुआ है। वह उपचार हेतु मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं। उनकी हालत को लेकर अधीक्षक मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अमिय कुमार बेरा ने कहा कि श्रम मंत्री जाकिर हुसैन स्थिर है और खतरे से बाहर है लेकिन बम हमले के कारण उसका एक हाथ और पैर घायल हो गया है।

#WATCH: WB Minister Jakir Hossain injured after unidentified persons hurled a bomb at him at Nimtita railway station, Murshidabad y'day.
Murshidabad Medical College Superintendent says that he's stable & out of danger, one hand & leg injured.
(Amateur video, source unconfirmed) pic.twitter.com/ih7DLHAWLq

— ANI (@ANI) February 18, 2021


घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
श्रम मंत्री जाकिर हुसैन कल जब कोलकाता के लिए ट्रेन पर सवार होने के लिए निमिता रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। उस समय अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर क्रूड बम से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने हमले की निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

West Bengal Labour Minister (MoS) Jakir Hossain is stable and is out of danger. He received injuries in one hand and one leg: Dr Amiya Kumar Bera, Superintendent Murshidabad Medical College
The Minister has been shifted to Kolkata. pic.twitter.com/gvtgngvl92

— ANI (@ANI) February 18, 2021
राज्यपाल ने बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जाकिर हुसैन पर हुए हमले को निंदनीय करार दिया और राज्य में बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गृह प्रशासन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानून के अनुसार तेजी से काम करने का समय आ गया है, जिसमें कहा गया है कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस घटना पर बीजेपी व टीएमसी एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra