पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने जनता से कहा कि आपने 70 साल तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क )। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान शनिवार काे खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबक उन्होंने अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।

It's my honour that you have come to bless BJP in such huge numbers, this clearly suggests "Bengal mei iss baar BJP sarkar": Prime Minister Narendra Modi at a rally in Kharagpur, West Bengal pic.twitter.com/HDOXgZAudP

— ANI (@ANI) March 20, 2021


मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे
पीएम माेदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में आपने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर चूर किया ये भी आपने देखा। आपने 70 साल तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे। पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में बाधा डालने वाला था।

You have seen destruction by Congress & the Left. TMC ruined your dreams. In the last 70 years, you gave opportunities to everyone but give us 5 years, we will free Bengal from the 70 years of destruction, we will sacrifice our lives for you: PM Modi in Kharagpur, West Bengal pic.twitter.com/DcxvdOYuDl

— ANI (@ANI) March 20, 2021
यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग। देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। हकीकत ये है कि आज पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता है।

The nation is continuously progressing towards a single-window system. But in Bengal, only 'bhaipo single window' works as nothing can happen without passing through this window. Because of TMC syndicate, old industries are shut & only 'mafia udyog' prospers: PM Modi in Kharagpur pic.twitter.com/88o6PbuoNu

— ANI (@ANI) March 20, 2021

Posted By: Shweta Mishra