कोरोना महामारी के बीच पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। वेस्टइंडीज टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड रवाना हो गई है।

सेंट जॉन्स (एपी)। कोरोना संकट के बीच क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरु हो गई है। कुछ दिनों पहले आईसीसी ने पोस्ट कोविड-19 मैचों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। अब पहली इंटरनेशनल सीरीज वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी। विंडीज क्रिकेट टीम सोमवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एंटीगुआ से रवाना हो गई। सोमवार को निजी चार्टर प्लेन पर उड़ान भरन से पहले प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट हुआ। सभी का परिणाम निगेटिव आया। टीम मंगलवार सुबह तक मैनचेस्टर में होगी।

खिलाड़ियों को रहना होगा क्वारंटाइन में

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचने पर, टीम सहित पूरे स्टाॅफ का फिर से कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। फिर वे क्वारंटाइन पीरियड में रहेंगे। तब जाकर सात सप्ताह के दौरे की शुरुआत होगी। जहां वे रहेंगे, ट्रेन करेंगे और "जैव-सुरक्षित " माहौल में खेलेंगे। बता दें इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत साउथैम्प्टन में 8 जुलाई से हो रही। दूसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 21 जुलाई तक और फिर तीसरा मुकाबला 24-28 जुलाई तक खेला जाएगा। बता दें इन तीनों मैचों को बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। यानी किसी दर्शक के आने की अनुमति नहीं होगी। ये स्थान इसलिए चुने गए क्योंकि उनके पास होटल या आस-पास के कमरे थे और उन्हें जैव-सुरक्षित वातावरण में बदल दिया गया था।

West Indies depart the Caribbean for Sandals Tour of England. #ENGvWI #MenInMaroon
Read more⬇️https://t.co/ycf4XHBeZC pic.twitter.com/aQkMNLice9

— Windies Cricket (@windiescricket) June 8, 2020
कोरोना महामारी के बीच मैच की शुरुआत
मूल दौरे को मई और जून के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन कोरोना वायरस प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दिया गया था। कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "क्रिकेट में और खेल में यह एक बहुत बड़ा कदम है क्योंकि हम इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की यात्रा पर हैं। बहुत कुछ तैयारियों में चला गया है कि खेल में एक नया चरण क्या होगा।"
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकेम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रेफर और केमाइफर। रिजर्व खिलाड़ी: सुनील अंबरीस, जोशुआ दासिल्वा, शैनन गेब्रियल, कीन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मार्क्विनो मिंडले, शाइनी मोसले, एंडरसन फिलिप, ओशन थॉमस और जोमेल वार्रिकान।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari