टी20 विश्व कप ग्रुप- 2 मैच में वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को एक बेहद रोमांचक मुकाबले मे मात दी.


गेल और सैमी की शानदार पारियांक्रिस गेल की 53 और कैप्टन सैमी की 34 रनों की शानदार पारियों के दम पर कल वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप- 2 के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. जिसे सैमी ने दो छक्के मार कर पूरा कर लिया. सैमी ने फॉक्नर की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर मैच में वेस्ट इंडीज को जीत दिलाई. मजबूत टारगेट सेट किया


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन का मजबूत टारगेट सामने रखा था. ऑस्ट्रेलिया की ओर मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. कुछ हद तक हॉज ने भी उनका साथ दिया. हॉज ने 35 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल और हॉज की पारियों की दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 178 रनों का मजबूत का टारगेट सामने रखा.केप्टन नॉक

178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम ने आखिरी ओवर में 2 बॉल बाकी रहते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया. इंडीज की ओर से गेल ने 35 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. गेल ने पहले विकेट के लिए स्मिथ(17) के साथ 50रनों की पार्टनरशिप जमाई. 12वें ओवर में गेल के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने की उम्मींद दिखाई दी. इसी बीच सिंपसन(26) और सैमुअल्ल(12) पर आउट हो गए. तभी कैप्टन सैमी की कैप्टेंसी पारी सामने आई. सैमी ने 13 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई.  Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma