वेस्‍टइंडीज बोर्ड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को बीच में ही रद कर दिया है. दौरा बीच में ही रद करके वेस्‍टइंडीज की टीम आज अपने देश रवाना हो रही है.


पेमेंट संबंधी विवाद को लेकर सीरीज रदवेस्टइंडीज बोर्ड और वेस्टइंडीज टीम के बीच में सीरीज के शुरू से ही तनाव का माहौल था. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने सीरीज शुरू होने से पहले हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी थी. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के समझाने पर वेस्टइंडीज की टीम ने इंडिया के साथ चार मैच खेले. इसके बाद भी जब टीम और बोर्ड के बीच पैसों से जुड़ा विवाद शांत नही हुआ तो टीम ने सीरीज बीच में ही खत्म कर दी. क्या है पैसों से जुड़ा विवाद
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पैसों से जुड़ा विवाद कोई नया नही है. सीरीज का चौथा मैच खेल रहे वेस्टइंडीज कैप्टन ने कहा "मैं और पूरी टीम एक साथ हैं. यह दौरा हमारे लिए काफी कठिन रहा है. हम नहीं चाहते कि हमारे कारण क्रिकेट का खेल या हमारे प्रशंसक प्रभावित हों लेकिन फिर भी यह हमारे लिए फैसला लेने का समय है. मेरे खिलाड़ी जो लड़ाई लड़ रहे हैं, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं" गौरतलब है कि इस बयान से वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी तिलमिला गए. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बोर्ड द्वारा वेतन से जुड़ी स्कीम कलेक्टिव बार्गेनिंग एग्रीमेंट या एमओयू से खासे नाराज हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि वह इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग से अंजान और बोर्ड ने उन्हें अंधेरे में रखा है. इसके साथ ही बोर्ड ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोशिएशन को खिलाड़ियों का ऑफिशियल एजेंट भी बनाया है. इसके बाद खिलाड़ी डायरेक्ट बोर्ड से बात करने में असमर्थ हैं.  श्रीलंका जल्द पहुंचेगी भारतवेस्टइंडीज द्वारा दौरा खत्म किए जाने के बाद श्रीलंका और भारत के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज फाइनल हो गई है. इस समय श्रीलंका और भारत की आईसीसी रैंकिंग क्रमश: चौथी और तीसरी है. इसलिए इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है. हालांकि इस मैच के शेड्यूल की जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra