वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड 2014 में विवादास्पद तौर पर बीच में रद्द किए गए अधूरे मैच को पूरा करने की तैयारी में हैं। ऐसे में उसने ऐलान किया है कि अगर उसका खिलाड़ी संघ तैयार होता है तो वह 2016 में भारत की मेजबानी करने का प्रयास कर रहा है। यानी की भारतीय टीम एक अगले साल वेस्‍टइंटीज के मैदान पर खेलेगी। बतातें चलें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बोर्ड के साथ विवाद बीच में ही भारत का दौरा रद्द कर दिया था।


बोर्ड की काफी किरकिरीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच एक साल से जारी गतिरोध कल गुरुवार को पूरी तरह से समाप्त हो गया है। सूत्रों की माने तो स्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अध्यक्ष डेव कैमरन की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख शशांक मनोहर के साथ बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद उन्होंने इस बात की पुष्िट की है कि वेस्टइंडीज 2016 में भारत की मेजबानी करना चाहेगा। भारतीय टीम अगले साल जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी अपने बोर्ड के साथ विवाद के चलते पिछले साल अक्टूबर में भारत दौरे को बीच में ही छोड़कर चले गए थे, जिससे कैरेबियाई बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी। दौरा बीच में रद किए जाने पर बीसीसीआई ने इस पर हैरानी और निराशा जताई थी। जुलाई में वेस्टइंडीज दौरा
कैरेबियाई टीम के फैसले के कारण भारतीय बोर्ड को आनन फानन में श्रीलंका को वनडे सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित करना पड़ा था। इस घटना के बाद से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए डब्ल्यूआईसीबी ने अपने खिलाड़ियों के व्यवहार के लिए बीसीसीआई से माफी मांग थी और 2016 में भारतीय दौरे को पूरा करने की इच्छा जताई थी। इसको लेकर बोर्ड अध्यक्ष बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर से भी बात की थी। डब्ल्यूआईसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। अगस्त तक चलने वाली इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की ओर से हालांकि वेस्टइंडीज दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra