अर्टीफीशियल सैटेलाइट का निर्माण मनुष्‍य ने अपनी सुख सुविधाओं को ध्‍यान में रख कर किया है। सैटेलाइट अंतरिक्ष में पृथ्‍वी के चक्‍कर काटती है। इसका काम पृथ्‍वी के वातावरण से लेकर हर छोटी और बड़ी चीज की मॉनीटरिंग करना होता है। जैसे जंगलो में आग खेती टेलीकम्‍यूनिकेशन और भी बहुत कुछ सैटेलाइट के काम होते हैं। हम आप को ऐसे दस काम बताने जा रहे हैं जो सैटेलाइट के जरिये किये जाते हैं।


2- समुद्र के कुछ रास्ते जहाजों की वजह से भरे होते हैं। इंटरनेशनल मेरी टाइम ऑर्गनाइजेशन समुद्र में जहाजों का एक्सीडेंट ना हो इसके लिये सैटेलाइट के जरिये डायग्राम तैयार करते हैं। इससे वो जहाजों के ट्रैफिक और उनके रूट को कंट्रोल करते हैं। 4- नासा की एक ब्रांड न्यू सैटेलाइट 2015 में लॉन्च की गई है। इस सैटेलाइट का काम है कि वो पृथ्वी के एक इंच पर कितना मॉस्चर है उसका मैप तैयार करे। सैटेलाइट यह भी देखती है कि कहीं धरती बर्फ से तो नहीं जमी है। इस प्रोग्राम को एग्रीकल्चर प्रोडेक्शन में प्रयोग किया जाता है।


6- समुद्र में हर साल 26 मिलियन टन फिश अवैध रूप से निकाली जाती है। इनका अध्यन करने के लिये एक ऐसा सैटेलाइट सिस्टम डिजाइन किया गया है जो समु्द्र में जाने वाली फिश बोट की जानाकरी देता है। एक बार सिस्टम पूरा तैयार होने के बाद ये आसानी से पता लगाया जा सकता है कि एक निश्चित समय के बाद सरकार को मछली पकड़ने पर रोक लगा देनी चाहिये।

8- सैटेलाइट के जरिये ही फोन और पेजर को चलाया जा सकता है। 1998 में जब एक सैटेलाइट ने काम करना बंद कर दिया था तो अमेरिका में 80 प्रतिशत पेजर ने काम करना बंद कर दिया था। 10- ग्लोबल फॉरेस्ट सिस्टम सैटेलाइट का डाटा यूज कर के ही बता पाते हैं कि कितनी जमीन पर जंगल है और कितनी जमीन कृषि योग्य है। इस डाटा के जरिये ही सड़क निर्माण और घरों का निर्माण किया जाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra