यूपी के हाथरस मामले में एसपी और चार अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा कि कुछ प्यादे को निलंबित करने से क्या फर्क पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में सीएम योगी इस्तीफे की मांग की है।


ई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को हाथरस के एसपी विक्रांत वीर और चार अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन अफसरों के निलंबित किए जाने के बाद, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए हिंदी में ट्वीट किया कि....@myogiadityanath जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। मुख्यमंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है @myogiadityanathजी इस्तीफा दो। 14 सितंबर को युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म
हाथरस में एसपी विक्रांत वीर के अलावा अन्य निलंबित पुलिसकर्मी सर्किल ऑफिसर रामशब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब-इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड कांस्टेबल महेश पाल हैं। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी हैं। एक अन्य ट्वीट में, प्रियंका गांधी ने एक पत्रकार और पीड़ित के भाई के बीच एक कथित टेलीफोन बातचीत के लीक होने पर मीडिया समूह के बयान को टैग किया। हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को अलीगढ़ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया था। पीड़िता का 4 दिन पहले बीते मंगलवार को निधन हो गया था।

Posted By: Shweta Mishra