किसी जमाने में क्रिसमस आने के पहले बच्‍चे बिलकुल राजा बेटे यानि अच्‍छे बच्‍चे बन जाते थे क्‍योंकि उन्‍हें सांता क्‍लॉज की गुड बुक में आना होता था। पर ये फंडा हुआ पुराना अब सांता लेते हैं लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट और देखते हैं कौन है मासूम और कौन है शैतान।


सांता को ढूंढने हैं अच्‍छे बच्‍चे जो थोड़े से हों शैतान जी हां वो और जमाना था जब सीधे बच्‍चे ही अच्‍छे बच्‍चे हुआ करते थे अब थोड़ा सा नॉटी होना इन ट्रेंड है। ऐसे में सांता क्‍लॉज को सच्‍चाई जाननी है कि कौन सच में अच्‍छा बच्‍चा और कौन शैतान दिखता है पर है मासूम और सच्‍चा। क्‍योंकि आज के दौर में सीधा बेवकूफ भी हो सकता है और शैतान दरसल एनर्जी से भरा मासूम। अब सांता पड़ गए सोच में कि क्‍या करें, कैसे पता करें कि जो खुद को एकदम आदर्श बता रहे हैं वो स्‍मार्टली झूट तो नहीं बोल रहे और जो दिख रहे हैं नॉटी वो बस थोड़े से शरारती तो नहीं हैं। फाइनली सांता को मिल गया आइडिया और उन्‍होंने तय किया कि वो लेंगे बच्‍चों का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट।


देखिए वीडियो कैसे पकड़े गए बच्‍चों के झूठ सच

यू ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांता ले रहे हैं बच्‍चों का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट। इसमें बच्‍चों से कुछ सवाल किए गए और लाई डकटेक्‍टर पर जांचा गया कि वो कितना सच बोल रहे हैं। इसमें कई बच्‍चों ने खुद को बताया राजा बेटा और कुछ ने बहादुरी दिखाते हुए माना कि बेशक वो थोड़े से शरारती हैं पर दिल के बुरे नहीं। बच्‍चों से पूछा गया कि क्‍या वो छोटे और कमजोर बच्‍चों को बुली करते हैं। क्‍या वो अपने सिबलिंग्‍स से करते हैं अच्‍छा व्‍यवहार। और उन्‍हें गॉड और सांता में से कौन है पसंद। सांता रहे सबके सगे दिए पूरे नंबर हालाकि बच्‍चों के जवाब तो और उनके नतीजे तो आप वीडियों में सुन देख सकते ही हैं। पर सांता ने सबके लिए अपना प्‍यार लुटाया और हर बच्‍चे को दिए दस में से दस। सांता के इस अंदाज पर बच्‍चे भी हुए खुश और कहा कि सांता तो गॉड से बेहतर हैं क्‍योंकि वो तो सबके ही लिए एक सा एटिट्यूड रखते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth