फेसबुक ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट पर हर रोज लाखो करोड़ो अकाउंट बनते हैं। हर रोज यूजर्स की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। यूजर्स अपने फोटोज वीडियोज और जरूरी जानकारियां जैसे बिजनेस कनेक्शन ऑनलाइन प्रोफाइल्स में सेव करके रखते हैं। डिजिटल सिग्नेचर से लेकर बैंक अकाउंट डिटेल्स ईमेल में सेव रहते हैं। वैसे क्या आप ने कभी यह सोचा है की मरने के बाद आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का क्या होता है। आप की प्रोफाइल में सेव जानकारी फोटोज वीडियोज और अन्य फाइल्स को आखिर कोई एक्सेस कर सकता है या नहीं।


फेसबुकफेसबुक अकाउंट का यह काम कुछ अलग है। फेसबुक का इससे कुछ अलग आपके मरने के बाद आपके किसी भी रिश्तेदार को अकाउंट का एक्सेस नहीं देती है। इसकी जगह आपके चाहने वाले फेसबुक से आपके अकाउंट को मेमोरिलाइज्ड करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। यानी किसी भी हाल में आपके अकाउंट में कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता। अकाउंट से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ भी नहीं कर सकता। किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम को पीपल यू मे नो या सजेस्टिंग फ्रेंड्स की लिस्ट में नहीं दिखाया जाता है।गूगल प्लस


जीमेल और गूगल प्लस जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल इनएक्टिव अकाउंट मैनेजर नाम का टूल देती है। इस टूल की मदद से आप यह मैनेज कर सकते हैं कि आपकी मौत के बाद आपके अकाउंट का क्या हो। इसमें आप एक टाइम लिमिट दी होती है। जो 6 महीने से 12 महीने की होती है। जिससे आप तय कर सकते हैं जिसके बाद आपके के अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सभी मेल मिलते रहेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra