अगर बात मिडिल क्‍लास फैमिली की हो तो एक छोटी सी प्‍यारा सा परिवार जिसमें दादी बाबा मम्‍मी पापा चाचा चाची और छोटे-छोटे बच्‍चे होते हैं जिनकी चहक से पूरा घर खिला सा रहता है। आज हम आप को पाकिस्‍तान की उन मिडिल क्‍लास फैमिलीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत से अलग नही हैं। यहां भी लोग उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त कर डॉक्‍टर इंजीनियर बनते हैं।


2- बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते है। स्कूल की फीस 2 हजार से पांच हजार होती है। 3- अक्सर मिडिल क्लास फैमिली में पिता किसी मल्टीनेशनल कंपनी मे होते हैं और मां हाउस वाइफ होती है। पापा सुबह नो बजे से दस बजे के बीच ऑफिस जाते है और रात को 8 बजे तक लौट के आते है। वो एक दिन 9 से 12 घंटे काम करते हैं। मां पापा के लिए लंच तैयार करती हैं। 5- बच्चों के पास घर के बड़े बुजुर्गो के साथ बिताने के लिए बहुत कम समय होता है। मिडिल क्लास फेमिली में सास और बहू के बीच लड़ाई होना आम बात है। एक महिने में पूरा परिवार 3 से 4 बार पिकनेक मनाने जाता है। source- www.quora.com

Posted By: Prabha Punj Mishra