विराट कोहली के समर्पण और खेल के लिए जुनून की पूरी दुनिया कायल है। उनके फैंस ही नहीं बल्‍कि भारत और दुनिया के दूसरे तमाम क्रिकेट खेलने वाले देशों के महानतम खिलाड़ी भी उनके प्रशंसक बन चुके हैं। भारत के सफलतम कप्‍तानों में से एक सौरव गांगुली उन्‍हें आज के दौर का सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर मानते हैं। आइये जाने क्‍या कहते हैं क्रिकेट सेलेब्‍स विराट के बारे में।

1. मैंने सचिन तेंदुलकर को खेलते देखा है और मैं दावे से कह सकता हूं कि विराट कोहली बिलकुल उसी की तरह बैटिंग करते हैं। - Ian Healy

2. मुझे विराट को बैटिंग करते देखना पसंद है। उसका अग्रेशन प्रभावित करता है और उसका खेल लिए गहरा जुनेन वैसा ही है जैसा मुझे था। उसे देख कर मुझे अपनी याद आती है। - Viv Richards

3. अगर मुझे अभी विश्व क्रिकेट टीम के लिए दो खिलाड़ी चुनने हों तो मैं ए बी डिबिलियर्स और विराट कोहली को चुनुंगा। - Nasir Hussain

4. इस दुनिया में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए और दवाब में जीत हासिल करना पसंद करने वाले खिलाड़ी ज्यादा नहीं हैं। कोहली जितना दवाब में होता है उतना ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करता है। - Harbhajan Singh

5. अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए आपको टैलेंट चाहिए होता है पर एक महान खिलाड़ी बनने के लिए कोहली जैसा एटिट्यूड चाहिए होता है। - Sunil Gavaskar

6. विराट एक रेयर टैलेंटहै। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उसे निखरते और विकसित होने की प्रक्रिया से गुजरते देखने का मौका मिला। - Gary Kristen

7. कोहली भारतीय क्रिकेट का राजकुमार है। - Ian Chappell

8. विराट की कामयाबी नहीं नाकामयाबी लोगों को हैरान करती है। - Sanjay Manjrekar

9. कोहली का खेल मुझे सचिन की याद दिलाता है। - Michael Clark

10. कोहली ने बहुत कम समय में भारतीय क्रिकेट में चमत्कारी प्रभाव पैदा किया है। वो एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपनी जीतने की भूख के चलते भारतीय क्रिकेट के मापदंडों को काफी ऊपर उठा दिया है। आप इसकी झलक उसके चेहरे पर देख सकते हैं जब वो बैटिंग करने उतरता है या टीम की कप्तानी करने के लिए मैदान पर आता है। -Sourav Ganguly

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth