बॉलीवुड में इंडियन रेलवे का बहुत ही अहम रोल रहा है. फिल्‍म डायरेक्‍टर्स ने अपनी फिल्‍मों में बहुत ही खूबसूरत तरीके से ट्रेनों को फिल्‍माया है. ट्रेनों की सीटी हो या पटरियों पर दौड़ती ट्रेन की सरपट चाल इन सभी ने फिल्‍म मेकर्स को काफी आकर्षित किया है. इंडियन रेल जोकि आम जनता की जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन चुका है वह फिल्‍मों के माध्‍यम से लोगों को दशकों से जोड़ता आया है. तो आइये जानें फिल्‍म जगत के ऐसे ही कुछ नगमों को जोकि ट्रेन के बिना रह जाते अधूरे....

DDLJ रह जाती अधूरी
ट्रेनों का बॉलीवुड कनेक्शन निकाला जाये, तो सबसे पहला नाम फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' का आएगा. यह ऐसी फिल्म है जोकि ट्रेन के बिना पूरी नहीं हो सकती. यहां तक कि इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी ट्रेन से जुड़ा था. अब ऐसे में जब बॉलीवुड ट्रेनों को इतना सपोर्ट करता आया है, तो रेल बजट के दौरान यह खबरें चर्चा में तो होनी ही चाहिये.
फिल्म - आशीर्वाद (रेल गाड़ी..रेल गाड़ी)
किशोर कुमार ने इस फिल्म में ट्रेन के ऊपर एक गाना गया, जो काफी सुपरहिट रहा.

फिल्म - आराधना (मेरे सपनों की रानी...)
बॉलीवुड के दमदार एक्टर राजेश खन्ना पर फिल्माया गया यह बहुत ही खूबसूरत और यादगार गीत है. इस गाने में ट्रेन पर बैठी शर्मिला टैगोर की मासूमियत ने लोगों का दिल ही जीत लिया था. यह गीत आज भी उतना ही फेमस है.

फिल्म - परिणिता (केस्तो मांझी..)
बॉलीवुड के नवाब सैलअली खान की फिल्म परिणिता का यह गाना काफी फेमस हुआ था, जोकि ट्रेन पर फिल्माया गया था.

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari