अगर आप एक आईफोन यूजर हैं और वॉट्सएप के वॉइस कॉलिंग फीचर का वेट कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है क्‍योंकि वॉट्सएप ने आखिरकार आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर दिया है.


आईफोन पर वॉट्सएप कॉलिंगएंड्रॉयड यूजर्स को कॉलिंग फीचर देने के कुछ दिनों बाद वॉट्सएप ने अब आईओएस यूजर्स के लिए भी कॉलिंग फीचर प्रोवाइड करा दिया है. एप स्टोर पर वॉट्सएप के नए अपडेट को डाउनलोड करके इस फीचर को यूज किया जा सकता है. एप स्टोर में इस फीचर से जुड़ी जानकारी प्रोवाइड कराए जाने के साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि इस फीचर को धीरे-धीरे रिलीज किया जा रहा है. 

iOS शेयरिंग फीचर के साथ क्लब
iOS यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि अब वॉट्सएप आईओएस 8 के शेयरिंग फीचर को सपोर्ट करेगा. अब वॉट्सएप यूजर्स शेयर बटन्स को यूज करके पिक्चर्स, वीडियोज, लिंक्स और अन्य चीजें शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा कैमरे के लिए एक बटन को डिजाइन किया गया है. वॉट्सएप के नए वर्जन को तत्काल रूप से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन वॉट्सएप कॉलिंग का आनंद लेने के लिए आईओएस यूजर्स को कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कंपनी अभी भी नेटवर्क टेस्टिंग दौर से गुजर रही है. Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra