व्हाट्सएप ने 'व्यू वन्स' नाम से एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर के तहत भेजा गया कंटेंट एक बार देख लेने के बाद भेजने तथा पाने वाले दोनों के चैट बाॅक्स से डिलीट हो जाएगा। यह निजी तथा एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा जिससे कंटेंट पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए व्हाट्सएप ने 'व्यू वन्स' नाम से एक नया फीचर लांच किया है। यह फीचर अगले एक सप्ताह में सबको उपलब्ध हो जाएगा। इस फीचर के तहत टेक्स्ट, फोटो या वीडियो भेजने के बाद पाने वाले के देखने के बाद यूजर के चैट बाॅक्स से कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाएगा। पाने वाले के देख लेने के बाद उसके चैट बाॅक्स से भी वह कंटेंट डिलीट हो जाएगा। वह उस कंटेंट को सेव, फारवर्ड या शेयर नहीं कर सकेगा।एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होने से नया फीचर सुरक्षित
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि 'व्यू वन्स' फीचर के तहत कंटेंट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा, जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित होगा। उसे बीच मेंं कोई देख नहीं सकेगा। इस फीचर के तहत भेजे जाने वाले मैसेज में वन टाइम आइकन का मार्क दिखेगा। यह फीचर तुरंत फीडबैक पाने के लिए बड़े काम का होगा। उदाहरण के लिए यदि आप कोई नया कपड़ा ट्राइ कर रहे हैं और तुरंत किसी जानने वाले से कंमेंट चाहते हैं तो इस फीचर का यूज कर सकते हैं। वाईफाई पासवर्ड इस फीचर से दे सकते हैं ताकि काम होते ही वह डिलीट हो जाए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh