कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए व्हाट्सएप पर फर्जी खबरों पर लगाम लग सके इसके लिए कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर एक बार में एक से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। गलत सूचना के प्रवाह को रोकने के लिए व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। कंपनी ने व्हाट्सएप सेटिंग में बदलाव करते हुए मैसेज फॉरवर्ड की लिमिट घटा दी है। अभी तक व्हाट्सएप यूजर एक बार में पांच लोगों या ग्रुप को मैसेज फॉरवर्ड कर सकता था मगर अब रिसिवर की संख्या में कमी कर दी है। मंगलवार से यूजर एक बार में एक से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकेंगे। यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवहों को लेकर किया गया है।

एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को भेज पाएंगे मैसेज

फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हम मैसेज फॉरवर्डिंग की लिमिट में चेंज कर रहे। यूजर एक बार में एक ही व्यक्ति को मैसेज फॉरवर्ड कर सकेगा।' यही नहीं कंपनी ने आगे कहा कि, इससे उन 20 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगेगा जो एक बार में काफी ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करते थे, अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। बता दें व्हाट्सएप ने पिछले साल जनवरी में मैसेज फारवर्डिंग की लिमिट पांच तक कर दी थी। हालांकि उस वक्त मैसेज फॉरवर्ड में 25 परसेंट की गिरावट आई थी।

फर्जी मैसेजों पर लगेगी लगाम

व्हाट्सएप का कहना है कि, मौजूदा वक्त में जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। ऐसे वक्त महामारी से बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज का काफी आदान-प्रदान हो रहा। इस समय पहले की तुलना में मैसेजों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में कहीं गलत सूचना न एक-दूसरे के पास पहुंचे, इसके लिए कंपनी को मैसेज फॉरवर्ड में लिमिट लगानी पड़ी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari