Whatsapp पर अब Spam से नहीं होंगे परेशान, कंपनी ला रही नया Feature
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)।आजकल Whatsapp में स्पैम मैसेजेस से लोग काफी परेशान हो गए हैं। हर रोज किसी ना किसी तरह के मार्केटिंग से जुड़े, बैंक से जुड़े या किसी और तरह के स्पैम मैसेज आना Whatsapp में आम बात हो गई है। हालांकि यूजर्स इसको लेकर काफी परेशान होते हैं। क्योंकि कई बार वो इन स्पैम के चक्कर में फंसकर धोखा खा जाते हैं। जिससे उनका नुकसान हो जाता है। इस नुकसान से बचने और इन मैसेजेस को रोकने के लिए कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने से यूजर्स को मार्केटिंग से रिलेटेड मैसेजेस कम आएंगे।
अनजान मैसेज नहीं करेंगे परेशान
दरअसल कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई अनजान इंसान आपको डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज सकता है। इसके लिए ऐप आपसे परमिशन मांगता है और परमिशन मिलने के बाद ही वो इंसान आपको मैसेज कर सकता है। हालांकि Whatsapp पर ऐसा नहीं है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास आपका नंबर है, आपको मैसेज भेज सकता है। Whatsapp के इस फीचर की वजह से कई बार लोग गलत फायदा भी उठाते हैं। इसकी वजह से Whatsapp पर स्पैम मैसेजेस और फिशिंग मैसेजेस की तादाद भी बढ़ गई है। जिसकी वजह से कई बार लोग फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं।
मैसेज कर सकेंगे ब्लॉक
Whatsapp के नए बीटा वर्जन में अब एक नया फीचर स्पॉट किया गया है। इस फीचर को ऑन करके अनजान नंबर से आने वाले मैसेजेस को ब्लॉक किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये फीचर आपको मैन्युअली इनेबल करना होगा। जिसके ऑन होते ही ऐप अनजान नंबर से आने वाले मैसेजेस को ब्लॉक कर देगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि ये फीचर सारे अनजान नंबर से आने वाले मैसेजेस को ब्लॉक कर देगा। ये फीचर सिर्फ उन्हीं नंबर या यूजर्स को ब्लॉक करेगा। जो आपको एक साथ बहुत सारे मैसेजेस भेजते हैं।
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी अनजान नंबर से आपको पहला मैसेज तो रिसीव होगा ही। हालांकि अगर उसके बाद भी उस नंबर से मैसेजेस आते रहते हैं, तो फिर ऐप उन्हें स्पैम मानकर ब्लॉक कर देगा। आपको बता दें कि Whatsapp पर ऑडियो और वीडियो कॉल्स के लिए भी ऐसा फीचर है। जो अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल्स को साइलेंट कर देता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बहुत जल्द इस फीचर को रोलआउट कर देगी।