पेटीएम और फोनपे जैसे मोबाइल वॉलेट तो हम में से बहुत सारे लोग यूज करते हैं लेकिन जरा सोचिए सबका फेवरेट व्‍हाट्सऐप अगर ऐसी पेमेंट वैलेट सर्विस देगा। तब तो बहुत सारे यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट के लिए किसी दूसरे ऐप पर जाने की बजाय व्‍हाट्सऐप का ही यूज करना पसंद करेंगे। पता चला है कि काफी Whatsapp की मोस्‍ट अवेटेड पेमेंट सर्विस बहुत जल्‍दी लॉंच हो रही है। आगे जानिए इस सर्विस की खूबियां और रिलीज डेट।

Whatsapp pay की टेस्टिंग पूरी, लॉन्च को तैयार

करोंड़ो यूजर्स के दिल की बात सुन ली है। देश की बड़ी बिजनेस न्यूज वेबसाइट के मुताबिक Whatsapp अपना पेमेंट फीचर अगले महीने यानि फरवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। काफी अर्से से इस पेमेंट फीचर की टेस्टिंग सलेक्टेड यूजर्स के साथ चल रही थी, जो अब लबभग पूरी हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप फिलहाल एक बड़े बैंक के साथ मिलकर अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म को बीटा वर्जन पर चेक कर रहा है।

 

 

अगर आप भी ये मोबाइल गेम खेलते हैं तो फौरन बंद कर दीजिए कहीं फोन आपका खेल न बिगाड़ दे!

 

UPI पर आधारित होगी व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से विकसित और पॉपुलर हुआ UPI यानि यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस ही व्हाट्सऐप की इस नई सर्विस का आधार होगा। UPI पर काम करने के लिए व्हाट्सऐप आजकल देश के कई बड़े बैंकों के साथ तकनीकि स्तर पर तालमेल बिठाने में जुटा है, ताकि जब वो Whatsapp pay लॉन्च करे, तो उसके करोंड़ो यूजर्स को कोई परेशानी न हो। जानकारी मिली है कि देश के 4 सबसे बड़े बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर व्हाट्सऐप अपना पेमेंट वॉलेट सर्विस लॉन्च करेगा।

अपने स्मार्टफोन में न करें ये 3 काम, वर्ना होगा पड़ेगा परेशान!

Posted By: Chandramohan Mishra