दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp आज 3 नवंबर को कई घंटों के लिए बंद हो गया। व्‍हाट्सऐप नेटवर्क के काम न करने से यूके और इंडिया समेत तमाम देशों में लोग बिलबिला उठे। दिन के ज्‍यादातर वक्‍त व्‍हाट्सऐप में ही घुसे रहने वाले लोगों की यह डिजिटल दर्द टि्वटर पर रायते की फैल गया। लोगों ने यहां व्‍हाट्सऐप को लेकर जमकर भड़ास निकाली। भले ही अब व्‍हाट्सऐप अब नॉर्मल हो गया है लेकिन #Whatsappdown हैशटैग की लिस्‍ट में सोशल जिंदगी की कई मजेदार सच्‍चाईयां आज देखने को मिलीं। आप भी देख लीजिए फिर मौका मिले न मिले।

1-   व्हाट्सऐप न चलने से तमाम मोबाइल प्रेमी लोगों की दिलों की धड़कनें तब धीमी होने लगीं, जब काफी देर तक उन्हें कोई व्हाट्सऐप मैसेज रिसीव नहीं हुआ।


3-   कुछ लोगों ने तो गजब ही कर दिया, मोबाइल फोन के मामले मे अनाड़ी अपनी चाची, मौसी से Whatsapp चलाने के नाम पर 500 – 500 रुपए वसूल लिए।


फोटोशॉप का महागुरु, जो बचपन की तस्वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब


5-   इन जनाब ने उन पीड़ित लोगों के लिए 2 मिनट के मौन की अपील की है, जिन्होंने Whatsapp न चलने पर अनइंस्टॉल और फिर इंस्टॉल कर डाला। फिर भी नहीं चला तो वो कई कई बार फोन को रिस्टार्ट करने में जुटे रहे।


कपड़ों और नेल पॉलिश की मैचिंग से बहुत आगे निकल चुकी हैं ये लड़कियां! तस्वीरें जो कर देंगी दीवाना


7-   गुडमॉर्निंग और गुडनाइट वाले फर्जी मैसेजेस से आजिज इस इंसान ने तमाम लोगों के मुंह की बात छीन ली है।


9-   जुनैद Whatsapp बंद होने पर काफी दिनों बाद अपनी फैमिली से मिले और उन्हें शायद पहली बार महसूस हुआ वो वाकई अच्छे लोग हैं। Source

 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra