अभी रात में है राहत, लेकिन दिन में धूप ने दिखाना शुरू कर दिया है तेवर

खत्म होने को है पर्वतीय हवाओं का असर, जल्द शुरू होगी झुलसाने वाली गर्मी

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: इन दिनो मौसम अजीबोगरीब ढंग से करवटें ले रहा है। कभी धूप तो कभी छांव का खेल अनवरत जारी है। ऐसे में धूप में जितनी तेजी आनी चाहिये, उतनी नहीं दिख रही। हालांकि, दिन में धूप के एकाएक तेज हो रहे तेवर इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं कि तगड़ी गर्मी शुरू होने में अब देर नहीं है। पहाड़ी इलाकों से मैदान की ओर बहने वाली हवाओं का असर अब भी देखने को मिल रहा है। इससे रात्रि में अच्छी खासी ठंडक लोगों को महसूस हो रही है।

लास्ट इयर तीन माह तक 40 के पार रहा पारा

मौसम के जानकारों का कहना है कि मार्च मंथ के लास्ट तक रात्रि में लोगों को राहत रहेगी। हालांकि धूप के तेवर बता रहे हैं कि अब दिन में बहुत दिन तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली। अगले कुछ दिनो में पर्वतीय हवाओं का असर शून्य होते ही गर्माहट चरम की ओर बढ़ जायेगी। करेंट में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। लास्ट इयर की बात करें तो अप्रैल, मई और जून में पारा लगातार 40 डिग्री या इससे ऊपर बना रहा था। उस समय भयावह गर्मी से पूरा उत्तर भारत झुलस गया था। लास्ट इयर एक समय ऐसा लगा कि गर्मी अपने सभी रिकार्ड तोड़कर 50 डिग्री के आंकड़े को छू लेगी। हालांकि, यूपी में ऐसा कहीं भी हुआ नहीं। फिर भी इलाहाबाद, कानपुर, बांदा, झांसी, लखनऊ जैसे कई प्रमुख शहर मानो कई दिनो तक आग की भट्टी बने रहे।

मार्च बीतते ही हो गई शुरूआत

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पिछले दस साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ायें तो साफ है कि भयंकर गर्मी की शुरूआत मार्च के अंत से हो जाती है। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण यहां गंगा और यमुना का मैदान है। इलाहाबाद में वर्ष 2007, 2010, 2012 और 2016 ऐसे वर्ष रहे जब मार्च के अंतिम दिनो में ही टैंप्रेचर 40 डिग्री के आसपास या इससे ऊपर पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अप्रैल, मई और जून माह के औसत तापमान के आंकड़े से भी साफ है कि इतनी गर्मी तो पड़नी ही पड़नी है।

बीते दस वर्ष में इलाहाबाद में मौसम का हाल (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

31 मार्च 2016- 40.6

27 मार्च 2015- 39.6

27 मार्च 2014- 37.0

21 मार्च 2013- 37.9

28 मार्च 2012- 40.3

19 मार्च 2011- 38.3

27 मार्च 2010- 41.3

20 मार्च 2009- 37.6

29 मार्च 2008- 39.1

31 मार्च 2007- 40.1

न्यूनतम तापमान

17 मार्च 2016- 14.3

05 मार्च 2015- 11.0

05 मार्च 2014- 11.4

03 मार्च 2013- 11.0

10 मार्च 2012- 09.3

01 मार्च 2011- 12.4

09 मार्च 2010- 16.0

01 मार्च 2009- 14.5

01 मार्च 2008- 15.0

16 मार्च 2007- 08.7

अप्रैल, मई और जून का औसत तापमान

माह, अधिकतम, न्यूनतम

अप्रैल 39.4 22.2

मई 41.4 26.3

जून 39.6 28.0

अब झुलसा देने वाली गर्मी ज्यादा दूर नहीं है। इसका एहसास लोगों को अगले कुछ दिनो से होना शुरू हो जायेगा। मार्च के दिनो में छिटपुट बारिश तो पहले भी होती रही है। लेकिन इसका कोई व्यापक असर नहीं देखने को मिलेगा।

प्रो। सुनीत द्विवेदी, आटोमेटिक वेदर सेंटर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive