सगाई की अंगूठी खोकर 200 मील दूर पहुंच जाए तो किसी होने वाली दुल्हन पर क्या बीतेगी? यह किस्सा है स्कॉटलैंड के इनवरक्लाइड में रहने वाली तातियाना फर्नांडिज़ का। तातियाना अमेज़न कंपनी में काम करती हैं।

एक दिन डिलिवरी के लिए बच्चों की किताबें डिब्बे में पैक करते हुए उनकी सगाई की हीरे वाली अंगूठी गलती से उस डिब्बे में गिर गई।

किताबों की डिलिवरी 200 मील दूर मैनचेस्टर में स्टेफनी हीलिस के पास हुई। स्टेफनी ने डिलिवरी बॉक्स में हीरे की अंगूठी देखी तो वो चौंक गईं और उन्होंने इसे अमेज़न कंपनी को वापस भेजने का फ़ैसला किया।


इंसानियत किसको कहते हैं? इनसे सीखिए जिन्होंने बाढ़ में डूब रहे बुजुर्ग को बचाने के लिए जी-जान लगा दी

 

'अंगूठी का महत्व समझती हूं'

अंगूठी वापस करने वाली ग्राहक स्टेफनी हीलिस कहती हैं, ''हां, मैं हैरान थी लेकिन मैं अपने खुद के अनुभवों से जानती हूं कि अंगूठी के साथ हमारी कितनी भावनाएं और यादें जुड़ी होती हैं, इसीलिए मैंने तुरंत अमेज़न से संपर्क करने का फ़ैसला किया।''

हीलिस कहती हैं ,''मुझे बहुत खुशी है कि तातियाना के पास अंगूठी पहुंच गई है। ''

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra