सत्यमेव जयते सीजन 2 के ओपनिंग एपिसोड में आमिर खान पहाड़ों का सीना चीर कर रास्ता बनाने वाले जिस माउंटेन मैन दशरथ मांझी की कहानी सुनाने वाले हैं उसी के घर जाते हुए वो जंगल में रास्ता भटक गए.


2 मार्च को स्टार्ट हो रहे सत्यमेव जयते सीजन 2 में दशरथ मांझी की कहानी सुनाई जाएगी. माउंटेन मैन के नाम से फेमस मांझी ने सिर्फ छेनी हथौड़े की हेल्प से पहाड़ के बीच से रास्ता बना दिया था, जिससे दो गांवों के बीच का डिस्टेंस करीब 40 किमी कम हो गया. इसी माउंटेन मैन की करीब सात साल पहले डेथ हो गयी. आमिर ने डिसाइड किया कि वो मांझी की फेमिली से मिलने बिहार के गया डिस्ट्रिक्ट के पास गहलौर विलेज जायेंगे और उनको नेसेसरी हैल्प करेंगे. आमिर मांझी की करेज और डैडिकेशन को बेहद रेस्पेक्ट करते हैं और उनका मानना है कि दो डिकेट तक मेहनत करके उस रास्ते को बनाना अपनी वाइफ के लिए मांझी के लव और कंसर्न को शो करता है.
अपने प्रॉमिस को पूरा करने के लिए 25 फरवरी ट्यूजडे को जब आमिर खान और उनका ग्रुप गहलौर जा रहा था तो वो लोग रास्ता भटक गया और वे 10 किमी तक गलत रास्ते पर चले गए, जिसकी वजह से आमिर काफी नर्वस भी हो गए. असल में हर डिस्ट्रिक्ट की एक पुलिस टीम को आमिर की विजिट के टाइम उनको लीड करना था पर जहानाबाद के बाद नालंदा पुलिस और गया पुलिस के बीच कोई कंफ्यूजन हो गया और दो टीम्स के बीच की गड़बड़ी में आमिर और उनका ग्रुप गलत रास्ते पर करीब 10 किलोमीटर तक आगे चला गया. जब पुलिस टीम को अपनी मिस्टेक का पता चला तो उन्होंने तुरंत आमिर की टीम को ट्रैक करके सही रास्ते पर पहुंचाया. इसबीच आमिर रास्ता भटकने के बाद काफी नर्वस दिख रहे थे. वे फोन पर किसी से लगातार बात कर रहे थे और सही रास्ते की इनफार्मेशन कलेक्ट करने की कोशिश में जुटे हुए थे. आमिर खान पहले 22 फरवरी को जाने वाले थे लेकिन किसी वजह से वे 25 फरवरी को गया पहुंचे.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra