PATNA : बिहार में सिंचाई का बुरा हाल है। किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है वहीं नलकूप के मामले में सरकार की खिंचाई हो रही है। सोशल एक्टिविस्ट गुड्डू बाबा ने मार्च ख्0क्भ् में ही नलकूप मामले में जनहित याचिका दायर की थी। कहा गया कि क्0,ख्ब्ख् नलकूप बिहार में हैं। इसमें से म्,म्फ्म् बंद हैं। कोर्ट ने सारे नलकूपों को चालू करने का आदेश दिया। क्7 मार्च को सरकार की ओर से कोर्ट में जवाब दिया गया कि जहां नलकूप बंद पड़े थे वहां बिजली पहुंचा दी गई। लेकिन वादी ने कोर्ट में कहा कि बिजली पहुंचाना मकसद नहीं है बल्कि मकसद यह है कि ट्यूबवेल से पानी आ रहा है कि नहीं और किसानों को फायदा हो रहा है कि नहीं? इसके बाद एक नया खुलासा हुआ। विभाग की ओर से कहा गया कि फ्8 जिलों में 970 नलकूप ऐसे हैं जिनकी मरम्मत ही नहीं की जा सकती है। बुधवार को कोर्ट ने एनर्जी विभाग और माइनर एरिगेशन विभाग के प्रधान सचिव से कहा कि वे गुरूवार को कोर्ट को बताएं कि कितने नलकूप चल रहे हैं और कितने नहीं। यह भी बताएं कि कब तक सभी नलकूप चालू हो जाएंगे।

Posted By: Inextlive