13 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म से डेब्यू करने के बाद जया प्रदा ने 200 से ज्यादा फिल्में में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। 80 के दशक में जब उनका करियर एकदम पीक पर था तब...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। क्या आपको पता है कि जया प्रदा का असली नाम जया प्रदा नहीं है? जी हां, आज अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी है। 13 साल की उम्र में जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की उस दौरान उन्होंने इसे बदलकर जया प्रदा कर लिया। उन्होंने तेलगु फिल्म से इस इंडस्ट्री में डेब्यू किया बता दें, कि ये फिल्म उस समय सुपर डुपर हिट रही थी। इस फिल्म को करने के बाद जया प्रदा के करियर ने रफ्तार पकड़ ली और उन्होने 200 से ज्यादा फिल्में में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है।

श्रीकांत नाहटा से शादी के बाद मिला दूसरी पत्नी के दर्जा
70 और 80 के दशक में जब उनका करियर एकदम पीक पर था। तब उनके और फिल्म मेकर श्रीकांत नाहटा के डेटिंग रयूमर्स उड़ने लगे, जिस पर मोहर लगाते हुए दोनों ने 22 जून 1986 को एक-दूसरे से शादी करली। बता दें कि श्रीकांत नाहटा पहले से ही शादीशुदा थे, यही नहीं उनके तीन बच्चे भी थे। श्रीकांत नाहटा ने अपनी पहली पत्नी का छोड़ने से इंकार कर दिया जिस कारण से शादी के बाद जया प्रदा को दूसरी पत्नी का दर्जा मिला। जया प्रदा इस नाम से खुश नहीं थी जिस वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया। कुछ समय बाद उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया और जिसके बाद अब वो उसी के साथ रहती हैं।

View this post on Instagram A post shared by Jaya Prada (@jayapradaofficial)

Posted By: Anjali Yadav