क्रिकेट के खेल में गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ी अपने थूक या पसीने का इस्तेमाल कर सकता है। आईसीसी ने खिलाड़ियों को यह छूट दे रखी है। इसी नियम को तोड़मरोड़ कर अक्‍सर खिलाड़ी और टीमें अपने फायदे के लिए उपयोग किया करते हैं। हम आप को आज क्रिकेट के कुछ ऐसे खिलाडियों से मिलवाने जा रहे हैं जिन पर बॉल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा।


सचिन तेंदुलकर2001 में टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका टूर पर थी, तब सचिन तेंडुलकर पर भी बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा था। पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के दौरान मैच रैफरी माइक डेनिस ने बॉल टैंपरिंग के आरोप में सचिन को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया था।  सचिन टीवी कैमरा पर बॉल की सिलाई से छेड़छाड़ करते हुए दिखे थे। बैन के अलावा उनपर मैच फीस काट कर जुर्माना भी लगा था।माइकल एथर्टन


1994 में इंग्लैंड के ही माइकल एथर्टन ने बतौर कप्तान बॉल टेंपरिंग की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मुकाबले में एथर्टन की हरकत कैमरे में कैद हुई थी। वे जेब में से कुछ पाउडर निकाल कर गेंद पर घिसते पाए गए थे। हालांकि, एथर्टन ने आरोप को नकारा था, लेकिन बाद में उनका सच सामने आ गया। मैच रैफरी ने उन पर 2000 पाउंड का फाइन लगाया था।जेम्स एंडरसन

बॉल टेंपरिंग में जेम्स एंडरसन का इतिहास अच्छा नहीं है। 2010 में स्टुअर्ट ब्रॉड और एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग की थी। दोनों गेंदबाजों ने गेंद को बदलने के लिए उसे जूते के स्पाइक्स के नीचे घिसा था। दोनों खिलाड़ियों की हरकत की आलोचना इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने भी की थी।वकार यूनिससाल 2000 में वकार यूनिस पहले ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिन्हें किसी इंटरनेशनल मैच में बॉल टैंपरिंग के आरोप के बाद निलंबित किया गया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुए ODI मैच में बॉल टैंपरिंग की बात को माना था। जिसके बाद उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था। उनके अलावा अजहर मेहमूद और कप्तान मोइन खान पर भी मैच फीस का 30% जुर्माना लगा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra