वैसे तो आईपीएल है ही क्रिकेट का त्‍यौहार और उसमें तो मस्‍ती मजाक होता ही है. लेकिन क्‍या हो जब कोई हादसा ही मजाक बन जाए. ऐसा ही कुछ हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के पहले ही मैच के दौरान जब गौतम के साथ हुआ हादसा और दर्शकों को आ गया मजा.

हुआ कुछ यूं कि बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डनंस ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और पिछले सीजन के चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा था. मुबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाने का टारगेट केकेआर के सामने रखा था. इसके जवाब में सेकेंड इंनिंग्स में केकेआर मैदान में उतरी और बैटिंग स्टार्ट कर दी. तभी मैदान पर इंट्रस्टिंग हादसा हो गया.
मैच का दूसरा ओवर था जब विनय कुमार बोलिंग करने आए और सामना कर रहे थे गौतम गंभीर. जैसे ही विनय ने बॉल की गंभीर ने शॉट लगाने के लिए अपना बल्ला उठाया और गेंद आकर बल्ले से टकरायी, तभी अचानक गंभीर का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया और आधा हिस्सा तो उछल कर आगे गिर गया और हैंडल का वाला पार्ट गौतम के हाथ में रह गया. हैरान गौतम दोनों टुकड़ों को उठा कर कुछ देर के लिए देखते रह गए.

बहरहाल खेल दोबारा शुरू हुआ और बल्ले का टूटना जैसे गौतम के लिए लकी साबित हुआ. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उनका कैच छोड़ कर ना सिर्फ विकेट कीपर आदित्य तारे ने उन्हें एक जीवन दान दिया बल्कि इस मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 53 रन की शानदार इनिंग्स खेली बल्कि उनकी टीम केकेआर ने पहले ही मैच में बेहतरीन जीत भी हासिल की. वैसे उनके बल्ले के टूटने पर उनके फ्रेंड और आईपीएल में राइवल टीम दिल्ली डेयर डेविल के प्लेयर युवराज सिंह ने ट्वीट करके चुटकी भी ली है.

Now that actually looks like @GautamGambhir size bat ! #IPL2015

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 8, 2015Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth