मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे काफी कड़ी सजा मिल चुकी है। इस खिलाड़ी की गलती यह थी कि उसने लंबे बाल रखे थे। बस फिर क्‍या था सभी के सामने उसके बाल पकड़कर असेंबली से बाहर कर दिया गया था। जानिए वो खिलाड़ी कौन है....


स्कूली दिनों से है शौकभारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने लुक और स्टाईल को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक नाम है ईशांत शर्मा का। यह तेज गेंदबाज दो बातों के लिए मशहूर है। पहला लंबे बाल और दूसरा गेंदबाजी के समय अजीबोगरीब मुंह बनाना। भारतीय क्रिकेट फैंस ईशांत की इन दोनों बातों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। साल 2007 में डेब्यू करने वाले ईशांत को लंबे बाल रखने का शौक स्कूली दिनों से ही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशांत ने खुलासा किया कि लंबे बालों की वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था। एक बार तो सजा भी मिल चुकी है।कोच भी लगा चुके हैं फाइन
एक दूसरा वाक्या सुनाते हुए ईशांत ने कहा कि, अंडर 19 टीम की तरफ से खेलते हुए वह न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे। उस वक्त टीम के कोच लालचंद राजपूत ने ईशांत से बाल कटवाने को कहा। ईशांत ने बताया कि, लालचंद ने उनसे कहा कि वह कोई मॉडल या एक्टर नहीं है, इसीलिए बालों को कटवा लें। यही नहीं कोच ने बाल न कटवाने पर ईशांत पर प्रति मैच 5000 रुपये जुर्माना भी लगाया। ईशांत ने जुर्माना भर दिया लेकिन बाल फिर भी नहीं कटवाए। श्रीलंका दौरे पर हैं फिलहाल ईशांतईशांत आज भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। इस तेज गेंदबाज ने 77 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके खाते में 218 विकेट दर्ज है। फिलहाल भारतीय टीम इस समय श्रीलंका टूर पर है और यहां ईशांत का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari