डॉ. भीम राव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर महान गायिका लता मंगेशकर ने उन्हें याद किया है।

मुंबई (आईएएनएस)डॉ. भीम राव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर मंगलवार को, महान गायिका लता मंगेशकर ने उन्हें याद किया है। इसके साथ ही उन्होंने उस पल को भी याद किया, जब वह भारत के संविधान निर्माता बाबासाहब से मिली थीं। मंगेशकर ने मंगलवार को ट्विटर पर उन्हें याद किया और बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो एक सोशल रिफॉर्मर भी थे। इसके साथ उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। मंगेशकर ने ट्वीट किया, 'नमस्कार। भारतीय संविधान के जनक महामानव भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि कोटि वंदन करती हूं। मैं उनको प्रतयक्ष रूप से मिल सकी ये मेरा सौभाग्य है।'

नमस्कार. भारतीय संविधान के जनक महामानव भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि कोटि वंदन करती हूँ. मैं उनको प्रत्यक्ष रूप से मिल सकी ये मेरा सौभाग्य है.

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 14, 2020कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दिया है दान

फिलहाल, मंगेशकर के ट्वीट में 506 रीट्वीट और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर 7.7K से अधिक लाइक हैं। इस बीच, मंगेशकर ने पहले कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया है। 90 वर्षीय गायिका जिन्‍हें नाइटिंगेल ऑफ़ इंडिया कहा जाता है, हिंदी फिल्म उद्योग की मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना बड़ा समर्थन दिया है।

Posted By: Mukul Kumar