राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी की शाही शादी में एक ऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर सब दंग रह गए. दरअसल लालू ने अपनी बेटी राजलक्ष्‍मी की शादी एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह के पोते सांसद तेज प्रताप के साथ कराई. इस मौके पर पीएम मोदी और देश के कई कद्दावर नेता उपस्थित थे. हालांकि इसमें सबसे खास बात यह रही कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और मोदी ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.

जब मिले हाथ, तो होने लगी बातें
गुरुवार को दिल्ली में हुई इस शाही शादी में राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत से जुड़ी तमाम हस्ितयां शिरकत करने पहुंची. इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र मोदी रहे. शादी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे और जैसे ही उन्होनें मोदी को देखा तो उनसे मिलने आगे बढ़े. तभी मोदी ने भी नीतीश से हाथ मिलाया और हालचाल पूछा. इस दौरान वहां मौजूद देखने वाले हैरान हो गए थे. नीतीश दोनों हाथों से मोदी का एक हाथ थामे हुए थे और मोदी नीतीश को कुछ समझाते नजर आ रहे थे. इस दौरान पास में ही लालू यादव और दूसरे कई बड़े नेता खड़े थे. वहीं लालू के चेहरे के हावभाव भी देखने लायक थे.
मोदी के खिलाफ उगल चुके थे जहर
नरेंद्र मोदी जबसे देश के पीएम बने हैं, तब से ही नीतीश कुमार उनके ऊपर लगातार शब्दों के बाण चलाते रहे हैं. अब ऐसे में मोदी-नीतीश का इस तरह मिलना, कई लोगों को हैरत में डाल गया. मोदी के पीएम पद का उम्मीदवार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार ने उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा लिया था. इसे लेकर बिहार में JDU ने BJP से 17 साल पुराना गठबंधन भी खत्म कर लिया. नीतीश ने मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूका. हालात इतने बिगड़े नजर आते हैं कि शायद ही किसी को यकीन हो कि दोनों नेता किसी समारोह में ऐसे भी मिल सकते हैं. इसी तरह का नजारा सैफई में भी दिखा था जब मोदी यहां तेजप्रताप के तिलक में पहुंचे थे और उन्होंने लालू से हाथ मिलाया था. लालू भी मोदी के प्रमुख विरोधियों में एक हैं. वह मोदी पर हमले का कोई मौका नहीं चूकते और कभी कभी भाषा की मर्यादा भी पार कर जाते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari